डबल मर्डर से दहला नागपुर, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

Double murder in Kharbi area under Nandanwan police station
डबल मर्डर से दहला नागपुर, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
डबल मर्डर से दहला नागपुर, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।नंदनवन थानांतर्गत आज सुबह खरबी रोड पर दो लोगों की हत्या कर औक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।  मृतकों के नाम संजय  उदई बनोदे (40) माता मंदिर, पांढराबोड़ी और बादल संजय शंभरकर  रामेश्वरी अजनी जयभीम नगर निवासी हैं जबकि अन्य एक घायल राजेश हनुमंत यादव (45) बाजारगांव, अमरावती रोड निवासी को शासकीय मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।  जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।  पता चला है कि संजय बनोदे, अंबाझरी थानांतर्गत तड़ीपार आरोपी है। उसे 6-7 महीने पहले तड़ीपार किया गया था। बादल शंभरकर एमआईडीसी और हुडकेश्वर थानांर्तगत हफ्ता मांगने के मामले में फरार आरोपी है। सूत्रों के अनुसार हत्या की इस वारदात में आरोपी गणेश मेश्राम पांडुरंग नगर, हिंगणा निवासी आैर उसके साथी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की  सुबह संजय बनोदे, बादल शंभरकर और राजेश यादव दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 40 बीए 0433 से खरबी पहुंचे। ये तीनों खरबी रोड पर एक पानठेले के पास खड़े थे। इस दौरान आरोपी गणेश मेश्राम कार क्रमांक एमएच 40 एआर 5722 में अपने साथियों के साथ पहुंचा। बताया जाता है कि आरोपियों ने कार से उतरकर संजय, बादल और राजेश पर घातक शस्त्रों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने संजय,बादल और राजेश  को संभलने का मौका नहीं दिया। आरोपियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी संजय और बादल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त एस. चैतन्य और नंदनवन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर बादल आर संजय के शव को मेडिकल अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश यादव को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है  राजेश की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके भी बचने की उम्मीद कम है. नंदनवन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी गणेश मेश्राम आर उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। 
खून से लथपथ हो गई सड़क
सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने संजय, बादल आर राजेश पर हमला किया। हमलावरों ने इन लोगों पर इस कदर वार किया कि घटनास्थल पर सड़क ही खून से लाल हो गई। हत्या के इस मंजर को सुबह कुछ लोगों ने देखा है. बताया जाता है कि आरोपियों ने कार से उतरते ही संजय, बादल आर राजेश पर वार  करना शुरू कर दिया ,जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला।  संजय और बादल की हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।  कहा जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है।  

Created On :   19 Dec 2017 2:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story