पिता के दाँत तोडऩे का बदला लेने की थी दोहरी हत्या

Double murder was to avenge the breaking of the fathers teeth
पिता के दाँत तोडऩे का बदला लेने की थी दोहरी हत्या
पिता के दाँत तोडऩे का बदला लेने की थी दोहरी हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित दुर्गानगर में 9 जून की रात हुई दोहरी हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों मृतक मोहल्ले में दबंगई दिखाते थे। उन्होंने कुछ समय पूर्व तीन आरोपी सगे भाइयों के पिता से मारपीट कर जबड़ा तोड़ दिया था जिससे कुछ दाँत टूट गये थे इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने दोनो भाइयों की हत्या कर दी।  इस संबंध में सीएसपी अखिल वर्मा ने बताया कि दोहरी हत्या के आरोपियों की पतासाजी के लिए टीमें बनाकर सिवनी भेजा गया था और पतासाजी कर आदेगाँव में 4 आरोपियों दीपक झारिया, आकाश झारिया व उनके नाबालिग भाई व भोलू कुरैशी को गिरफ्तार किया, वहीं मोहित गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया  गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक रोशन ठाकुर व भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर आए िदन मोहल्ले में विवाद करते थे और कुछ दिनों पहले आकाश व दीपक के पिता प्रकाश झारिया से मारपीट कर जबड़ा में चोट पहुँचाकर कुछ दाँत तोड़ दिए थे। हत्या की वारदात के पूर्व भी मृतक भाइयों ने आरोपियों को अपमानित किया था जिसके बाद सभी ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है। आरोपियों को पकडऩे में टीआई राकेश तिवारी व उनकी टीम की भूमिका प्रभावी रही।

 

Created On :   12 Jun 2020 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story