बारातघर के सामने जमे दर्जन भर ठेले, नहीं मिल रही निकलने तक की जगह

Dozens of carts frozen in front of the procession, not getting space till the exit
बारातघर के सामने जमे दर्जन भर ठेले, नहीं मिल रही निकलने तक की जगह
फ्लाईओवर के काम से कम, अवैध कब्जों से ज्यादा हलाकान है जनता बारातघर के सामने जमे दर्जन भर ठेले, नहीं मिल रही निकलने तक की जगह

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  फ्लाईओवर का कार्य आगे बढ़ता जा रहा है और इससे जनता की परेशानी भी बढ़ रही है। लोग फ्लाईओवर के काम से उतने परेशान नहीं हैं, जितना कि अतिक्रमणों ने हलाकान कर रखा है। फ्लाईओवर के लिए सड़क के बीचों-बीच काम चलता है और उसे स्टील वॉल से कवर किया गया है। दोनों ओर जितनी जगह बचती है उससे आसानी से बस, ट्रक और अन्य वाहन निकल जाते हैं लेकिन इस बची हुई जगह पर ही दर्जनों कब्जे हैं जिससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। यही हाल इन दिनों आगा चौक का है। यहाँ चायनीज सेंटर, पंक्चर दुकान, पान के ठेले सहित तमाम ठेले-टपरे सड़क पर जमे हुए हैं और लोग जाम से कराह रहे हैं।  निगम और यातायात विभाग को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस जगह पर फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है या शीघ्र ही चालू होने वाला है, सड़क के उस हिस्से से तो अतिक्रमणों को हटा ही दिया जाए। रानीताल से दमोहनाका की ओर फ्लाईओवर का कार्य बढ़ता जा रहा है, गत दिवस आगा चौक की ओर सड़क को कवर किया गया जिससे अब दोनों ओर कम जगह बची है। ऐसे में नियमानुसार होना यही चाहिए कि सड़क के दोनों ओर के कब्जे तत्काल हटा दिए जाएँ ताकि जब तक कार्य चले लोग भी आसानी से चलते रहें लेकिन निगम के अधिकारी इन दिनों खामोश बैठे हैं। सड़कों को दुकान बना लेने वाले दिलेरी से कब्जा किए हुए हैं और कोई उन पर जुर्माना तक नहीं लगा पा रहा है। 
ठेले-टपरे तक नहीं हटा पा रहा नगर निगम, कार्रवाई के नाम पर हो रही केवल खानापूर्ति
नगर निगम के अधिकारी इन दिनों ऊँची एप्रोच से डर रहे हैं। पिछले दिनों निगम के एक अधिकारी के साथ वकीलों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद से ही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई बंद है। दबी जुबान से कर्मचारी कहते हैं कि जब हम खुद सुरक्षित नहीं हैं तो फिर लोगों को कैसे राहत दें। एक ठेला हटाने भी जाते हैं तो नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के फोन आने लगते हैं।
रोज लग रहा जाम
आगा चौक पर जब से फ्लाईओवर का कार्य शुरू हुआ है, तब से जाम लग रहा है। शाम के वक्त तो वाहन खिसक बस रहे हैं। ठेले-टपरों के सामने वाहनों की कतारें लग रही हैं जो सड़क के बचे हुए हिस्से को भी निगल जाती हैं। दोपहर के वक्त यहाँ एक एम्बुलेंस भी फँस गई थी जिसे बड़ी मुश्किल से भीड़ से बाहर निकाला गया।

Created On :   23 Oct 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story