- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विद्युत हानि रोकने बनेगा डीपीआर,...
विद्युत हानि रोकने बनेगा डीपीआर, महावितरण के निदेशक (ऑपरेशन) ने दिया आदेश
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विद्युत हानि को लेकर महावितरण बेहद गंभीर है। विद्युत हानि से महावितरण नागपुर जोन को हर महीने लाखों रुपए का चूना लग रहा है। महावितरण के निदेशक (आॅपरेशन) संजय ताकसांडे ने शुक्रवार को मुंबई में बैठक लेकर िवद्युत हानि रोकने के लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए। नागपुर जोन में 13 डिविजन हैं आैर हर डिविजन में विद्युत हानि की शिकायतें हैं। विद्युत हानि से महावितरण के राजस्व पर चोट लग रही है। महावितरण की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब है आैर विद्युत हानि से हालात बदतर हो रहे हैं। मुंबई में हुई बैठक में नागपुर जोन में जिन-जिन फीडरों पर विद्युत हानि हो रही है, वहां उपाय करने को कहा गया है। डीपीआर बनाकर उपाय बताना है। बैठक में अधीक्षक अभियंता उपस्थित थे, जबकि कार्यकारी अभियंता वीसी के माध्यम से जुड़े।
विद्युत हानि के ये कारण
विद्युत हानी के वैसे ताे कई कारण है, लेकिन मुख्यत: महावितरण का फोकस इन बातों पर है। तकनीकी खराबी, नादुरुस्त यंत्र, पुरानी मशीनरी, केबल फॉल्ट, बिजली चोरी आदि विद्युत हानि के प्रमुख कारण है।
डीपीआर तो बन जाएगा, लेकिन निधि की कमी है : विद्युत हानि कम करने के लिए डीपीआर तो बन जाएगा, लेकिन विद्युत हानि कम करने के लिए जो उपाय करना है, उसके लिए निधि की जरूरत है। फिलहाल निधि की कमी बनी हुई है।
वसूली करके निधि इकट्ठा करें
बैठक में वसूली करके ज्यादा से ज्यादा राजस्व इकट्ठा करने पर जोर दिया गया। वसूली ज्यादा होने पर ज्यादा निधि जमा होगी आैर उससे नई मशीनरी, नया केबल व दुरुस्ती कार्य करने में आसानी होगी। डीपीआर में जो उपाय व सुझाव दिए जाएंगे, उस पर अमल के लिए निधि की जरूरत होगी।
Created On :   25 Sept 2022 6:07 PM IST