- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dr. Raut said - no one should be hungry in the district
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉ. राऊत ने कहा - जिले में कोई भूखा न रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डा. नितीन राऊत ने सुनिश्चित करने को कहा है कि जिले में कोई भूखा न रहे। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग इस ओर विशेष ध्यान दे। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग की ओर से टेका, सदर व धंतोली जोन में गरीब, जरूरतमंद लोगों को राशन व जीवनावश्यक वस्तुओं की किट का वितरण पालकमंत्री ने किया। इस दौरान जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, उपजिलाधीश हेमा बढे, खाद्यान्न आपूर्ति अधिकारी भास्कर तायडे, खाद्यान्न वितरण अधिकारी अनिल सवई प्रमुखता से उपस्थित थे।
दी जा रही किट
खाद्यान्न आपूर्ति विभाग की ओर से जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे गरीब, जरूरतमंद व विकलांग लोंगो को गेहूं, चावल, दाल, तेल व अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की किट दी गई। विभाग की तरफ से शहर के हर जोन में जरूरतमंदों को राशन किट दी जा रही है। पहले चरण में 7 हजार 938 लोगों को किट देनी है, जिसमें अब तक 3 हजार 619 किट का वितरण किया गया है। डॉ. राऊत की पहल पर जरूरतमंद लोगों के लिए ललित कला भवन में कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है। इस किचन से भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है, तबसे जिले में सवा छह लाख लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए हैं। कम्युनिटी किचन में 300 स्वयंसेवक सेवा दे रहे हैं।
विप में उठाऊंगा व्यापारियों के मुद्दे
उधर महाराष्ट्र विधान परिषद में निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित विधायक भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष प्रवीण दटके का भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर अध्यक्ष संजय वाधवानी और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर अध्यक्ष राकेश गांधी ने स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर महानगर महामंत्री अशोक शनिवारे, सचिन पुनियानी, रवि अग्रवाल, उमेश पटेल, भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखीराम परसनानी, राजेश मुनियार, राहुल जैन, अनिल जैन, इंदरचंद बैदमुथा, पूर्व नागपुर अध्यक्ष श्याम बजाज, अभिषेक खेमानी, रियांक अग्रवाल, विश्वबंधु गुप्ता, विनय जैन आदि उपस्थित थे। प्रवीण दटके ने सभी का आभार माना और कहा कि जिस तरीके से कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में भाजपा व्यापारी आघाड़ी के पदाधिकारी जन सेवा कार्य में लगे हैं वह वाकई में सराहनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी, जहां भी जिस समय व्यापारियों को उनकी आवश्यकता होंगी और ऐसा कोई मुद्दा रहेगा जिसे व्यापारियों के हित में विधान परिषद में उठाना आवश्यक होगा उसे अवश्य उठाएंगे और हर तरीके से व्यापारियों के सहयोग में खड़े रहेंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पालकमंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, राऊत बोले- उद्योगों के लिए योजना प्रारूप तैयार करें
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र की सत्ता में नागपुर का कद कायम, फड़णवीस बोले- 6 माह में गिर जाएगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस के एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राऊत ने दिया इस्तीफा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर लोकसभा सीट पर हो सकता है नितिन वर्सेस नितिन मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: नितिन राउत ने दिल्ली में सफाईकर्मियों की मौत पर जताया दुख