डॉ. राऊत कहा - अब मेडिकल में और 100 बेड की व्यवस्था 

डॉ. राऊत कहा - अब मेडिकल में और 100 बेड की व्यवस्था 
डॉ. राऊत कहा - अब मेडिकल में और 100 बेड की व्यवस्था 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि मेडिकल अस्पताल में और 100 बेड  की व्यवस्था की गई है। नागपुर जिले (शहर व ग्रामीण) में अब 237 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। पालकमंत्री डॉ. राऊत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की समीक्षा व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से ऑनलाइन चर्चा करने के बाद कहा कि,  मेडिकल में आैर  100 बेड उपलब्ध हुए हैं। इसमें अतिदक्षता विभाग में 30, ऑक्सीजन सुविधा के 30, सारी रोगियों के लिए 10 व देर रात तक  कार्यरत होने वाले  30 अतिदक्षता, ऐसे कुल 100 बेड शामिल हैं। इसके पहले  600 बेड मेडिकल में उपलब्ध थे। आगे यह संख्या एक हजार बेड से ज्यादा करना है। टीकाकरण में नागपुर जिला आगे है। शुक्रवार को  31 हजार 244 लोगों को टीका लगाया गया। ग्रामीण के 173 मिलाकर कुल 237 टीकाकरण केंद्र जिले में हैं। 0712-2562668 नंबर पर संपर्क कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता बेड संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकती है।

यह रहे मौजूद

बैठक में विभागीय आयुक्त  डॉ. संजीव कुमार, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा व राम जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, वनामती की संचालक मनीषा खत्री, ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय के संचालक हेमराज बागुल, पुलिस उपायुक्त बसवराज तेली, वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय केवलिया, स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक डॉ. संजय जायस्वाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातूरकर, आईएमए की अध्यक्ष अर्चना कोठारी, कोविड टास्क फोर्स के अधिकारी उपस्थित थे।

आज हुए निर्णय-

ग्रामीण क्षेत्र में भी  कॉल सेंटर की शुरुआत
निर्देश नहीं मानने वाले डाक्टरों पर कार्रवाई  
मौदा, रामटेक व इंदोरा के आंबेडकर केंद्र में कोविड केयर सेंटर
ग्रामीण में निजी डॉक्टरों के पास आनेवाले रोगियों का टेस्ट  
ग्रामीण में पुलिस के माध्यम से टीकाकरण मित्र उपक्रम
खान व बिजली केंद्र के कर्मचारियों का टेस्ट व टीकाकरण  

Created On :   4 April 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story