महाराष्ट्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मारी बाजी,डॉ. चौरसिया को गोल्ड मेडल

Dr sandeep chaurasia gold medal in dm cardiology
महाराष्ट्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मारी बाजी,डॉ. चौरसिया को गोल्ड मेडल
महाराष्ट्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मारी बाजी,डॉ. चौरसिया को गोल्ड मेडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने इस बार महाराष्ट्र में अपना लौहा मनवा लिया। मुंबई सहित अन्य शहरों के टॉपरों को पीछे छोड़ते हुए डॉ. संदीप चौरसिया ने डीएम कार्डियोलॉजी में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

मेडिकल की पढ़ाई में एमबीबीएस (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) करने के डीएम कार्डियोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में राज्य ही नहीं, बल्कि देशभर के स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थी बैठते हैं। विशेष बात यह है कि महाराष्ट्र में यह सिर्फ 5 जगह ही डीएम कार्डियोलॉजी होता है, जिसकी महाराष्ट्र भर में 18 सीट हैं। इस परीक्षा में हर बार मुंबई सहित अन्य शहरों के विद्यार्थी बाजी मारते थे, लेकिन यह पहली बार है कि जब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. चौरसिया ने गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कार्डियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. मुकुंद देशपांडे, डॉ. प्रदीप देशमुख, डॉ. सुनील वासिमकर, माता-पिता गीता देवी व प्रेम नारायण चौरसिया और पत्नी स्नेहल चौरसिया, मित्र कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश जरे व पंकज सरकटे को दिया।

Created On :   24 Sept 2019 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story