उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. उदय बोधनकर को मिला COMHAD UK का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. उदय बोधनकर को मिला COMHAD UK का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
दुनिया में बढ़ी संतरानगरी की शान उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. उदय बोधनकर को मिला COMHAD UK का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के जानेमाने बाल विशेषज्ञ डॉक्टर उदय बोधनकर को COMHAD UK के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से नवाजा गया है। खास बात है कि डॉक्टर उदय बोधनकर शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं, समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए COMHAD यूके के सर्वोच्च प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने वाले वे पहले एशियाई हैं। आपको बता दें डॉ उदय बोधनकर को 2018 से COMHAD UK के कार्यकारी निदेशक के रूप में चुना गया है।

Created On :   14 Dec 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story