- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ड्रैगन पैलेस टेम्पल अद्भुत शांति का...
ड्रैगन पैलेस टेम्पल अद्भुत शांति का प्रतीक - रश्मि शुक्ला
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। सीआरपीएफ की अतिरिक्त मुख्य निदेशक श्रीमती रश्मी शुक्ला ने ऐतिहासिक ड्रैगन पैलेस टेम्पल को देखा। उन्होंने वहां तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा को वंदन कर बुद्धवंदना में शामिल हुई। उन्होंने जापानीज चैटिंग में भी हिस्सा लेकर स्वयं ड्रम बजाया। इस अवसर पर ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री अधि. सुलेखा कुंभारे ने रश्मि शुक्ला का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
अधि. कुंभारे ने श्रीमती शुक्ला को ड्रैगन पैलेस टेम्पल, विपश्यना सेंटर, डा. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक व अनुसंधान केंद्र तथा ओगावा सोसाइटी की ओर से चलाये जा रहे उपक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती शुक्ला ने कहा कि ड्रैगन पैलेस टेम्पल अदभुत शांति का प्रतीक है। यहां आकर सारे दुख कुछ समय के लिए दूर हो जाते हैं। काफी लंबे अरसे बाद श्रीमती शुक्ला तथा अधि. कुंभारे इन दोनों की मुलाकात होने से दोनों ही सहेलियां भावुकता में डूब गई। इस ड्रैगन पैलेस टेम्पल को फिर से जल्द ही भेंट देने की बात श्रीमती शुक्ला ने कही। इस अवसर पर श्रीमती शुक्ला के साथ सीआरपीएफ का दल तथा डीआईजीपी के पी.आर. जांभुलकर, सुभाष चंद्र, आय. लोकेदर सिंह आदि मौजूद थे।
Created On :   9 Jan 2022 6:10 PM IST