पति को ट्रक से उतारकर पत्नी को ले भागे चालक-क्लीनर

Driver-cleaner ran away with the wife after taking her husband off the truck
पति को ट्रक से उतारकर पत्नी को ले भागे चालक-क्लीनर
नागपुर पति को ट्रक से उतारकर पत्नी को ले भागे चालक-क्लीनर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस और सतर्क नागरिकों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर ने चाकू की नोंक पर व्यक्ति को धमकाया और उसकी पत्नी को ले भागे। रास्ते में उसके छेड़छाड़ की। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की पिटाई की। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को न्यायालय में पेश कर दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया है। पीड़ित 19 वर्षीय महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है। वह पति के साथ रोजी-रोटी की तलाश में मध्य प्रदेश से ट्रक (एम.पी.-17-एच.एच.-2684) से तीन दिन पहले नागपुर के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को रात करीब 11.30 से 12 बजे वह वाड़ी में खड़गांव रोड पर पहुंची। एक ढाबे पर भोजन करने के बाद आरोपी ट्रक चालक इरशाद खान (39), बेगमबाग कालोनी, उज्जैन निवासी और क्लीनर विष्णु चव्हाण ने ढाबे से कुछ दूर जाने के बाद चाकू दिखाकर महिला के पति को धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर उसे ट्रक से नीचे उतार दिया और उसकी पत्नी को लेकर ट्रक से नागपुर शहर की सीमा में दाखिल हो गए। पति ने राहगीरों से मदद मांगी और ट्रक चालक और क्लीनर के चंगुल से पत्नी को बचाने की गुहार लगाई।

पति ने लिफ्ट मांगकर बाइक पर किया पीछा : किसी मोटरसाइकिल चालक से लिफ्ट मांगकर पति ने ट्रक का पीछा िकया। ट्रक नंबर नोट कर पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। शोर शराबा होने पर कुछ नागरिक और पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में ट्रक का पीछा िकया और सदर क्षेत्र में ट्रक चालक और क्लीनर को धरदबोचा। इसके बाद लोगों ने चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। प्रकरण दर्ज दोनों आरोपियों को वाड़ी पुलिस ने िगरफ्तार कर लिया। शनिवार को न्यायालय ने दोनों पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 


 

Created On :   30 Oct 2022 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story