380 बोरी चावल बेचकर भागा चालक, ट्रक छोड़ा

Driver ran away after selling 380 sacks of rice, left the truck
380 बोरी चावल बेचकर भागा चालक, ट्रक छोड़ा
चंद्रपुर से था भेजा 380 बोरी चावल बेचकर भागा चालक, ट्रक छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक ट्रक चालक 380 बोरी चावल हुडकेश्वर में बेचने के बाद ट्रक को वहीं लावारिस छोड़कर फरार हो गया। हुडकेश्वर थाने के बीट मार्शल 5 के हवलदार दीपक मोरे और नायब सिपाही संदीप मनस्कर ने इस मामले को उजागर किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर की राइस मिल से कलमना मार्केट के एक व्यापारी को करीब 8 टन चावल (380 बोरी) भेजा गया था। यह माल ट्रांसपोर्टर ग्यासुद्दीन के 6 पहिया ट्रक (क्र. एम एच 31 सी बी 5293) में लादकर जीपीएस सिस्टम लगाकर भेजा गया था। ट्रक चालक  मंगेश ने मिलीभगत कर हुडकेश्वर क्षेत्र के मां भगवती नगर में विक्रांत थूलकर नामक व्यक्ति को सारा माल करीब 1 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। उसके बाद ट्रक को लावारिस छोडकर फरार हो गया। उधर, जब माल कलमना मार्केट में नहीं पहुंचा, तब चंद्रपुर के कारोबारी अजय भटकर कार (क्रमांक एम एच 34 ए एम 4356) से नागपुर पहुंचा। वह जीपीएस लगे ट्रक की खोजबीन कर रहा था। इस दौरान गश्त कर रहे बीट मार्शल 5 के हवलदार दीपक मोरे और नायब सिपाही संदीप मनस्कर ने संदेह के आधार पर कार रोकी। कार रुकने के बाद अजय ने उन्हें बताया कि उक्त नंबर के ट्रक में करीब 380 बोरी चावल भरकर कलमना मार्केट में भेजा था, लेकिन ट्रक चालक मंगेश ने मिलीभगत कर माल को हुडकेश्वर में बेच दिया है। दोनों पुलिस जवानों ने घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। क्षेत्र के उपायुक्त नुरुल हसन, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बिराजदार व हुडकेश्वर की थानेदार कविता इसारकर के मार्गदर्शन में दोनों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर विक्रांत के घर में माल की बोरियां कमरे में रखी गई थीं। इस मामले को हुडकेश्वर पुलिस ने तिरोडी चंद्रपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। 

Created On :   5 Jun 2022 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story