- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अतिक्रमित जमीन का ड्रोन से होगा...
अतिक्रमित जमीन का ड्रोन से होगा सर्वे, जिलाधिकारी डॉ. इटनकर ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को नियमित कर लाभार्थियों को उन जमीनों का मालिकाना हक यानी पट्टा वितरण दिवाली से पहले करने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने संबंधितों को दिए हैं। नागपुर में अतिक्रमित शासकीय जमीनों के पट्टे वितरण का कार्यक्रम जल्द उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में निर्देश
जिले की नगर परिषद, नगरपंचायत व महानगरपालिका अंतर्गत जमीन पट्टों का वितरण करने संबंधी समीक्षा जिलाधिकारी कार्यालय के छत्रपति सभागृह में हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी बोल रहे थे। बैठक में उपजिलाधिकारी पीयूष चिवंडे, तहसीलदार सीमा गजभिये, अर्चना मेंढे, सभी नगर परिषद, नगर पंचायत के मुख्याधिकारी, मनपा के अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्राथमिकता के साथ काम करें
सबके लिए घर’ योजना अंतर्गत 2017 के शासकीय निर्णय अनुसार अतिक्रमित जमीन गांवठाण कर लाभार्थियों को जमीन का पट्टा देने का उल्लेख है। दिवाली के पहले सभी प्रकरण में योग्य कार्यवाही कर लाभार्थियों को जमीन के पट्टे वितरण करने को कहा गया है। वन हक्क समिति से इस बाबत चर्चा कर उनके साथ जो जमीन गांवठाण है, उसका दिसंबर के पहले तत्काल पट्टे वितरण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत अतिक्रमित जमीन का ड्रोन द्वारा सर्वे किया जाए। इससे समय और पैसे की बचत होगी। महानगरपालिका व नागपुर सुधार प्रन्यास के अतिक्रमित जमीन बाबत कार्यवाही करें। अब तक लंबित प्रकरणों में जमीन पट्टों का सर्वे उनके साथ कर नियमानुकूल कार्यवाही जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के ‘क’ व ‘ड’ प्रकार की जमीन बाबत निर्णय लेने के अधिकार जिलाधिकारी को होने से उस पर तत्काल कार्यवाही करें। सेवा पंधरवाड़ा शुरू होने से इस काम को प्राथमिकता देने की सूचना भी दी।
Created On :   15 Sept 2022 6:03 PM IST