- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने...
कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा बरामद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली फेवीपिरवीर टैबलेट की खेप बरामद की है। बरामद फेवीपिरवीर टैबलेट नकली है फिर भी महानगर के दवा की दुकानों में धड़ल्ले से इनकी बिक्री हो रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर एफडीए ने डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की नकली दवाएं जब्त की हैं। एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि महानगर में फेवीपिरवीर टैबलेट की बिक्री हो रही है। इसके आधार पर एफडीए अधिकारियों ने गोरेगांव इलाके में स्थित शिवसृष्टि सर्जीेमेड, कांदीवली स्थित मेडीटैब वर्ल्डवाइड और नीरव ट्रेडलिंक नाम की दुकानों पर छापेमारे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सोलन में बनी मैक्स रिलीफ हेल्थकेयर की फेवीपिरवीर टैबलेट और हाइड्रोक्लोरोक्वीन की खेप बरामद की गई। हिमाचल प्रदेश के दवा के उत्पादक के बारे में जानकारी मांगी गई तो पता चला कि बताए गए पते पर मैक्स रिलीफ हेल्थ केयर नाम की कोई कंपनी नहीं है। छानबीन में खुलासा हुआ कि जिस विक्रेता से दवा खरीदी गई थी वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है लेकिन उसे इस दवा की बिक्री की इजाजत ही नहीं है। इस मामले में एफडीए अधिकारियों ने मैक्स रिलीफ हेल्थकेयक के मालिक सुदीप मुखर्जी से पूछताछ की तो वे दवा के उत्पादन बिक्री से जुड़ा कोई कागजात नहीं पेश कर पाए। एफडीए अधिकारियों के मुताबिक मुखर्जी ने जो दस्तावेज दिए हैं वह पहली नजर में फर्जी लग रहे थे इसलिए एफडीए ने मामले में समता नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया और मामले की जांच के लिए मुखर्जी को पुलिस के हवाले कर दिया।
Created On :   1 Jun 2021 9:46 PM IST