ढोल बजाने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, जानिए - पिछले कुछ घंटों में क्राईम का ग्रॉफ

Drummer young man killed with stone, Get to know - Crimes graph of city in the last few hours
ढोल बजाने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, जानिए - पिछले कुछ घंटों में क्राईम का ग्रॉफ
ढोल बजाने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, जानिए - पिछले कुछ घंटों में क्राईम का ग्रॉफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लष्करीबाग स्थित समता मैदान के पास शुक्रवार की रात कुछ लड़कों ने एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिसर में तनाव का माहौल रहा। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं िमला था। पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक मोतीबाग निवासी कपिल श्रीकांत बेन (18) नामक युवक है। वह शादी-ब्याह में ढोल बजाने का काम करता था। शाम करीब सात बजे के कपिल यूं ही मित्रों के यहां लष्करीबाग गया था और वहां समता मैदान में मित्रों के साथ बातें कर रहा था। इस दौरान एक लड़के से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि, अचानक दो-तीन युवकों ने कपिल पर पत्थरों से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए कपिल गली में भागा, तो वहां भी उसे घेर लिया और इतनी बुरी तरह कपिल पर वार किए कि, उसका एक कान टूटकर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए कपिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या को कपिल के जान-पहचान के युवकों ने ही अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर जोन क्र.-3 के उपायुक्त लोहित मतानी, पांचपावली थाने के निरीक्षक संजय मेंढे सदल-बल मौके पर पहुंचे। बस्ती में हत्या की खबर फैलते ही लगभग 100-150 लोग सड़क पर उतर आए और  पुलिस के साथ लोगों की तीखी  नोक-झोंक हुई। लोग आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।  इससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। जांच जारी है। 

आबरू बचाने किशोरी ने चलते ऑटो से लगाई छलांग


ऑटो चालक से अपनी इज्जत बचाने के लिए एक किशोरी ने चलते हुए ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। घटना हिंगना क्षेत्र की है। पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद पीसीआर पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी गुरुवार को मोबाइल की किस्त जमा करने के लिए ऑटो से बैंक गई थी। बैंक से घर लौटते समय भी उसको वही ऑटो मिला, जिससे वह बैंक आई थी। यह बात सुबह 11 से 12.30 बजे के बीच की है। घर लौटते समय जब किशोरी ने अपने गंतव्य स्थान पर ऑटो चालक चेतन नरेश काकडे (21) निवासी राजीव नगर को रुकने के लिए कहा, तो वह रुकने के बजाय ऑटो की गति बढ़ा दी और किशोरी को झिल्पी मोहगांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर ले गया। इस दौरान किशोरी ऑटो में शोर मचाती रही, और चालक शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। ऑटो चालक ने किशोरी से चलते ऑटो में अभद्र बर्ताव कर छेड़छाड़ की। घटना से घबराई किशोरी ने अपनी इज्जत बचाने के लिए जान जोखिम में डाल कर चलते ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और मामूली रूप से जख्मी हो गई। किशोरी द्वारा छलांग लगाते ही वहां लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच मौका देख कर चालक वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी िकसी ने फोन पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डे-ऑफिसर रवींद्र नेतनराव पूछताछ कर चालक को देर रात उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। छात्रा की शिकायत पर चेतन के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी : 2 बुजुर्गों के खाते से उड़ाए 1 लाख

अपराध संवाददाता | नागपुर. शहर के और दो बुजुर्ग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए। केवाईसी अपडेट करने और पॉलिसी की रकम खाते में जमा होने का झांसा देकर उन्हें चूना लगाया गया है। शुक्रवार को हिंगना और एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किए। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। जयताला निवासी प्रशांत देशपांडे (67) को  12 जून 2020 को मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें केवाईसी अपडेट करने को कहा गया था। प्रशांत ने जिस नंबर से मैसेज आया उस पर संपर्क किया। किसी अपरिचित व्यक्ति से बात हुई। उसने प्रशांत को केवाईसी अपडेट करने के लिए 11 रुपए डिपॉजिटट करने के लिए कहा। पश्चात प्रशांत को एक लिंक भेजी। लिंक शेयर करते ही प्रशांत के खाते से 75 हजार रुपए किसी और खाते में ट्रांसफर हो गए। उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत संबंधित बैंक और पुलिस से । जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने पर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। दूसरी घटना हिंगना के धनगरपुरा निवासी भीमराव चामाटे (66) के साथ हुई। 12 जून 2020 को भीमराव को रमन चौधरी, राजकुमार और राजू चौधरी नामक व्यक्ति के फोन आए। तीनों ने भीमराव को यह कहकर झांसा दिया कि, वह बंगलुरु से लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मुख्यालय से बोल रहे हैं। प्रीमियम के 39 हजार 138 रुपए जमा करने पर बोनस दिया जाएगा। झांसे में आए भीमराव ने फोन-पे से प्रीमियम की रकम बताए गए खाते में जमा की, लेकिन इसके बाद भी भीमराव को बोनस नहीं िमला है। प्रकरण दर्ज िकया गया है। साइबर सेल की मदद से प्रकरणों को सुलझाने का प्रयास जारी है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 

डकैतों के साथी से मिला चोरी का माल

डकैतों के फरार साथी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपी कुख्यात बदमाश है। उससे चोरी का माल  भी जब्त किया गया है। तहसील थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी सुरेंद्र उर्फ कल्लू लीलाधर होले (19), टिमकी निवासी है। 16 मई की रात तहसील पुलिस ने डकैती के प्रयास में मो. अजहरद्दीन मो. कमरुद्दीन (25), सेवासदन चौक, मो. सरफराज अयूब (31), मोमिनपुरा, अजय भीमराव टेंभूर्णे (53),  भानखेड़ा, दीपक मौंदेकर (44), टिमकी निवासी को शस्त्र के साथ पकड़ा था, लेकिन इनका साथी सुरेंद्र चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। 25 मई को पुलिस ने सुरेंद्र को िगरफ्तार िकया। अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। सुरेंद्र का भाई भी कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी के 22 प्रकरण दर्ज हैं। वह अभी जेल में बंद है। भाई की तरह सुरेंद्र भी कई गंभीर मामलों में लिप्त रहा है। किशोरावस्था में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उपायुक्त मोहित मतानी, सहायक उपायुक्त संजय सुर्वे, वरिष्ठ निरीक्षक जयेश भांडारकर के मार्गदर्शन में उप-निरीक्षक स्वप्निल वाघ, राजेशसिंह ठाकुर, लक्ष्मण शेंडे आदि ने कार्रवाई की।

अंधेरे में खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक

खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई। चालक की मौत हो गई। हादसा गुरुवार की रात वर्धा रोड पर हुआ। ट्रक चालक के खिलाफ हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। 
मृतक बुटीबोरी प्रसाद कालोनी निवासी भानुदास चिचोड़कर (60) नामक व्यक्ति सुरक्षा गार्ड था। रात 8.30  बजे भानुदास अपनी मोटरसाइकिल (एम.एच.-32-ए.पी.-1997) से जामठा से बुटीबोरी जा रहा था। इस दौरान वर्धा रोड पर डोंगरगांव स्थित देसी शराब की दुकान के सामने अंधेरे में खड़ा ट्रक (एम.एच.-40-बी.एल.-2329) नहीं दिखाई दिया और भानुदास की मोटरसाइकिल पीछे से ट्रक से टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रकरण में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। ट्रक बगैर इंडिकेटर के सड़क किनारे खड़ा था। भानुदास की मौत के लिए ट्रक चालक को जिम्मेदार ठहराया गया है। हवलदार देशमुख ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

बस से उतरते ही कार ने राहगीर को उड़ाया, मौत

वर्धा रोड पर गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में राहगीर की मौत हो गई। बस से उतरने के बाद  कार ने राहगीर को उड़ाया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार सहित फरार हो गया। उसके खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। भंडारा जिले के मोहगांव खदान निवासी संजय पारधी (42) िकसी काम के चलते गुरुवार को नागपुर आया था। गांव से वह बर्डी तक बस से आया। पश्चात बर्डी से बस से ही वर्धा स्थित पांजरा गया। स्वामी विवेकानंद अस्पताल के सामने बस से उतरने के बाद सड़क पार करते समय एक काले रंग की कार चालक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर उसे उड़ा दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए संजय की मौत हो गई। इस बीच मौका पाकर आरोपी चालक कार समेत भाग गया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।

 

 

Created On :   29 May 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story