- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नशे में धुत्त ड्राइवर ने रिहायशी...
नशे में धुत्त ड्राइवर ने रिहायशी इलाके की तंग गली में घुसा दिया ट्रक - कई घरों के विद्युत सर्विस लाइन टूटीं
डिजिटल डेस्क शहडोल । धनपुरी नगर के कच्छी मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब एक कैप्सूल ट्रक तंग गली में घुस गया। नशे की हालत में चालक ने जबरन वाहन गली में ले गया। जिससे कई लोगों की सर्विस लाइनें टूट गईं। अन्य तरह का नुकसान भी हुआ। सुबह के समय लोग जाग भी नहीं पाए थे, उसी समय हादसा हुआ। मौके पर लोग इक_ा हो गए। उसी दौरान सड़क के किनारे पड़ी रेत के टीले से टकराकर कैप्सूल जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। कैप्सूल चालक को पकड़कर वाहन सहित थाने ले जाया गया। इधर दर्जनों घरों की सर्विस लाइन और अन्य नुकसान होने के कारण उन्होंने इसकी भरपाई की मांग की। कैप्सूल मालिक ने भरपाई की। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   28 Nov 2020 3:42 PM IST