- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नशे में मित्र पर चढ़ाई कार, कार...
नशे में मित्र पर चढ़ाई कार, कार रिवर्स लेने के दौरान घटना
डिजिटल डेस्क, पाटणसावंगी। 4 युवाओं ने एक साथ बैठकर शराब पी। होटल से निकलते समय कार रिवर्स लेने के दौरान चालक की लापरवाही से होटल के बाहर बेंच पर बैठे 2 मित्रों की जान खतरे में आ गई। घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के 4 युवक कपास खरीदी करने क्षेत्र में आए थे। शनिवार की दोपहर वह कार (क्रमांक एपी-39, सीएस -3647) से नागपुर मार्ग पर स्थित लष्करशाह बाबा होटल में खाना खाने आए थे। जहां संभवतः उन्होंने शराब भी पी। शाम 4 बजे के करीब खाना खाकर चारों युवक होटल से बाहर निकले। एक युवक कार निकाल रहा था। वहीं 3 दोस्त टेबल पर बैठकर बातचीत करने लगे। इस बीच रिवर्स लेने के दौरान कार बेकाबू होकर युवकों की तरफ जाने लगी। एक युवक ने छलांग लगाकर खुद को बचा लिया, लेकिन दोनों युवक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार ने उन्हें रौंद दिया। चालक के ध्यान में आते ही वह कार से बाहर निकला और जख्मी साथियों को उसी कार में बिठा कर नागपुर की ओर भाग निकला। सीसीटीवी में केवल कार का नंबर ही आ सका। खबर लिखे जाने तक कार चालक व जख्मियों की कोई भी जानकारी पुलिस को प्राप्त नहीं हो सकी।
पुरानी घटना याद आई
गत सप्ताह मप्र में हुए एक हादसे में घायलों को एक निजी वाहन से नागपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान एक घायल युवक की उस वाहन में मौत हो जाने से वाहन चालक उसके शव को सावनेर के हेटी ग्राम के पास पुल की दीवार पर लिटा कर नागपुर चला गया था। पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद घटना व मृतक के बारे में पता चला था। शनिवार को हुई इस दुर्घटना व घायलों को लेकर भाग जाने से हादसे को लेकर भी कई सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। इस संदर्भ में सावनेर के पीआई मारोती मुलुक ने बताया कि हादसे के बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।
Created On :   20 Dec 2021 6:19 PM IST