- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराबी बेटे ने माँ पर ही किया...
शराबी बेटे ने माँ पर ही किया जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। राँझी थानांतर्गत शांति नगर में कपूत बेटे ने अपनी माँ पर नुकीले चाकू से सिर्फ इसलिए जानलेवा हमला कर घायल कर दिया कि उसने शराब पीने के लिए 200 रुपये देने से मना कर दिया था। घायल अवस्था में थाने पहुँचीं शांति नगर निवासी श्याम बाई रैकवार, 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार रात करीब 8 बजे उसका बेटा चंदन रैकवार शराब पीने के लिए 200 रुपये माँग रहा था, उसने शराब पीने के लिए रुपये देने से मना किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते चंदन ने नुकीली चीज से हमला कर सिर, हाथ में चोट पहुँचा दी। चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने आकर जान बचाई। आरोपी फरार है।
वहीं एक अन्य मामले में गढ़ा थाने में बदनपुर निवासी शारदा बर्मन, 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 1 बजे वह अपने घर पर थी, तभी सैनिक सोसायटी निवासी सागर चक्रवर्ती, 27 वर्ष वहाँ आया और जबरन घर में घुसकर शराब पीने के लिए पैसे माँगने लगा। मना करने पर चाकू से हमला कर हाथ व कंधे में चोट पहुँचा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   9 Jun 2020 3:38 PM IST