पुलिस-दुकानदारों के बीच विवाद, सड़क पर लगा जाम

Due to a dispute between police and shopkeepers, the road was blocked
पुलिस-दुकानदारों के बीच विवाद, सड़क पर लगा जाम
पुलिस-दुकानदारों के बीच विवाद, सड़क पर लगा जाम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सीताबर्डी में गांधी प्रतिमा के पास गुरुवार को दुकानों के सामने रस्सी बांधकर मार्ग अवरुद्ध करने पर पुलिस और दुकानदारों के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान सड़क काफी देर तक जाम लगा रहा।

दोनों लगा रहे थे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
पुलिस का कहना था कि राहागीरों के लिए अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पर चलना दूभर हो जाता है। इससे ट्रैफिक की समस्या निर्माण होती है। दुकानदारों का कहना था कि वे किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं। इसके विपरीत वह अपने दुकान के सामने फुटपाथ के हिस्से को साफ-सुथरा रखते हैं और यह हिस्सा कानूनन उनका ही है। 

 ट्रैफिक हुआ जाम
आश्चर्य की बात है कि जिस वक्त पुलिस फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों से उलझ रही थी उस दौरान उन्हीं की नजरों के सामने आटो वाले सड़कों पर वाहन खड़े कर ट्रैफिक जाम कर रहे थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुकानदारों और पुलिस के बीच गहमागहमी से काफी देर तक तनाव जैसा माहौल बन गया।

 श्री सूर्या का आरोपी अमरावती पुलिस के सुपुर्द
 इधर, श्री सूर्या प्रकरण के आरोपी को अमरावती पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी अमरावती का ही है और उसने स्थानीय निवेशकों के करीब दो करोड़ रुपए श्री सूर्या में निवेश किए थे। प्रकरण के बाद से ही वह फरार था। नागपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे अमरावती पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

श्री सूर्या के निवेशकों ने अमरावती में भी अपनी कंपनी के माध्यम से ठगी का जाल फैला रखा था। अमरावती में यह जाल प्रकाश नामदेव राऊत की मदद से फैलाया गया। वर्ष 2013 में प्रकाश ने अमरावती के 650 लोगों के करीब दो करोड़ रुपए कंपनी में निवेश किए थे। प्रकरण उजागर होने पर अमरावती स्थित राजापेठ थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया था। मामला करोड़ों रुपए का होने के कारण अमरावती पुलिस के आर्थिक विभाग को इसकी जांच साैंपी गई थी।

जांच प्रकरण में अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मगर इसमें लिप्त प्रकाश फरार था। इस बीच नागपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रकाश के खिलाफ अमरावती में भी प्रकरण दर्ज होने के कारण वहां की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी। मंगलवार को अमरावती पुलिस का दस्ता नागपुर पहुंचा और प्रकाश को अपने साथ ले गया। उसे अदालत में पेश कर एक दिन का पीसीआर भी लिया गया।

Created On :   16 Nov 2017 5:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story