- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Due to a picnic at New Bhedghat, 10th student drowned, missing
दैनिक भास्कर हिंदी: भाइयों को समझाते-समझाते खुद लहरों में खो गया छात्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर। देखो आगे मत जाना, चट्टानों में काई है, पैर फिसल गया तो पता भी नहीं चलेगा कहां चले जाओगे। छोटे भाइयों के साथ न्यू भेड़ाघाट में पिकनिक के दौरान चट्टान के पास बैठकर नहा रहा आदित्य तिवारी 16 वर्ष छोटे भाइयों को इस तरह हिदायत देता रहा, लेकिन शाम 4 बजे आदित्य अनियंत्रित हुआ और पलक झपकते नर्मदा की उफनाती लहरों में खो गया।
चीखते रह गए छोटे भाई
आदित्य के भाई जब तक कुछ कर पाते वो काफी दूर पहुंच चुका था। छोटे भाइयों को चिल्लाता देख आसपास खड़े पर्यटकों ने उन्हें पकड़कर शांत कराया और फिर परिजनों के साथ तिलवारा थाने में आदित्य के डूबने की सूचना दी गई। खबर मिलते ही रिश्तेदार और पुलिस पहुंची, देर शाम तक उसकी तलाश में गोताखोर धुआंधार से स्वर्गद्वारी तक तलाश में जुटे रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तिलवारा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। आदित्य बरेला वार्ड नंबर 2 निवासी किसान अजय तिवारी का मंझला बेटा है।
उसके मामा कांग्रेस नेता दीक्षितपुरा निवासी शिवकुमार चौबे गुड्डू हैं। गुड्डू चौबे के अनुसार आदित्य सोमवार की दोपहर 12 बजे अपने चचेरे भाई अनुज, जतिन, अशफाक और सत्येन्द्र ठाकुर के साथ न्यू भेड़ाघाट पिकनिक मनाने के लिए गया था। आदित्य के भाई और घटना के चश्मदीद अनुज व जतिन ने बताया कि वे लोग धुआंधार और मुख्य धार से काफी दूर चट्टान की आड़ में नहा रहे थे। अनुज और जतिन ने बताया कि आदित्य उनका बड़ा भाई था और वो लगातार सभी को सुरक्षित तरीके से नहाने की हिदायत दे रहा था। लेकिन अचानक चट्टान में लगी काई से फिसलने के कारण आदित्य तेजी से नदी में बह गया।
परिजन बेहाल, भाई सदमे में
आदित्य के धुआंधार में डूबने के बाद न्यू भेड़ाघाट पहुंचे परिजन बुरी तरह बिलखते रहे, वहीं अपनी आंख के सामने भाई को डूबता देखने वाले अनुज और जतिन गहरे सदमे में दिखाई पड़े। 16 वर्षीय आदित्य नीमखेड़ा गौर स्थित सेन्ट्रल स्कूल में 10वीं का छात्र था।
बरेला में रहने वाला 16 वर्षीय छात्र न्यू भेड़ाघाट में नहाते समय बह गया है, जिसकी गुमशुदगी दर्ज करके तलाश कराई जा रही है।
जेपी यादव, थाना प्रभारी तिलवारा
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl