- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पाइप के नीचे दबने से, कामगार की...
पाइप के नीचे दबने से, कामगार की मौत -जेसीओ कंपनी में हादसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर में जेसीओ पाइप कंपनी में हुए एक हादसे में कामगार मोहन गजभीय 28 वर्ष की मौत हो गई। पाइप के नीचे दबने से कामगार गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी में सुरक्षा के उपाए की अनदेखी से हादसा होना बताते हुए कामगार इसके लिए कंपनी प्रबंधन को दोषी बता रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने हादसे की जांच शुरू की। सौंसर से 16 किमी दूर औद्योगिक केंद्र विकास निगम बोरगांव में जेसीओ पाइप कपंनी में यह हादसा दोपहर 12.15 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढोकढोह निवासी कामगार मोहन एमएसएच पाइप कंपनी से बाहर आने के बाद उसे ट्राले में रखने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान पाइप नीचे गिर गया। कामगार मोहन का सिर पाइप से टकराने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी प्रबंधन ने कामगार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सौंसर लाया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार डॉ अजय भुषण शुक्ला ने कपंनी प्रबंधन से सुरक्षा उपाए की जानकारी ली।
नहीं थी सुरक्षा
कामगार जिस स्थान पर पाइप का काम कर रहे थे वहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। इतना ही नहीं तो कामगार के पास सुरक्षा के लिए सिर पर हेल्मेट व अन्य संसाधन नहीं थे। कामगारों का कहना है कि हेल्मेट होता तो कामगार की मौत नहीं होती।
इनका कहना है
कपनी में पाइप कार्य के दौरान हादसा हुआ है। मृतक कंपनी में नियमित कामगार था। कामगारों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाता है।
-प्रदीप खरे कंपनी अधिकारी
हादसे की तकनीकी जांच की जाएगी। कंपनी के सुरक्षा के मापदंड को देखा जाएगा। जांच कार्रवाई एसडीएम को सौंप रहा हूं।
-डॉ अजय भूषण शुक्ला तहसीलदार
Created On :   22 Jan 2020 5:20 PM IST