महंगाई के चलते पटाखों के दामों में लगी आग

Due to inflation, the price of firecrackers caught fire
महंगाई के चलते पटाखों के दामों में लगी आग
वर्धा महंगाई के चलते पटाखों के दामों में लगी आग

डिजिटल डेस्क, वर्धा। रोशनी के त्यौहार दिवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जिसके चलते मार्केट परिसर में पटाखों की दुकानें सजी हुई है। मार्केट परिसर में नागरिक अपने बच्चों के लिए पटाखें खरीदते दिखाई दे रहे हैं। परंतु महंगाई की मार इस बार पटाखों को भी छोग़ते नहीं दिखाई दे रही है। महंगाई के साथ ही अन्य वजहों से इस बार पटाखें काफी महंगे हो गए हैं ऐसा पटाखा दुकानदारों ने बताया है। जिसके चलते इस बार आतिशबाजी करना सामान्य नागरिकों को काफी महंगा पड़ सकता है। इस समय नागरिक अपनी जेब के हिसाब से ही पटाखे खरीदने में सक्षम दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि दिवाली के मौके पर देशभर में जमकर आतिशबाजी की जाती है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी का संकट होने से दिवाली का पर्व शांतमय तरीके से मनायी गई थी। परंतु इस बार दिवाली पर भी महंगाई का असर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस समय शहर के मार्केट परिसर, डॉ. बाबासाहेब उद्यान, महादेवपुरा परिसर में विभिन्नं तरह के पटाखों से मार्केट सजाई हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग पटाखों की खरीदारी में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। पटाखा खुर्दा व्यापारियों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस बार पटाखे की कीमतों में करीबन 20 प्रतिशत तक का उछाल दिखाई दे रहा है। वे कोरोना वाइरस के चलते लगाए गए प्रतिबंधों और ईंधन की कीमतों में अत्याधिक वृद्धि को मुख्य वजह मानते हैं। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होने से ढुलाई समेत अन्य कार्य काफी महंगे हुए है। इसका असर सीधे तौर पर उत्पादों पर पड़ रहा है। वहीं, कोरोना गाइडलाइन के तहत पटाखा फैक्ट्रियों में कामकाज का तरीका व्यापक पैमाने पर प्रभावित हुआ है,यह भी बड़े व्यापारियों ने बताया है।  

 20 से 30 प्रतिशत तक दामों में उछाल 

हेमंत देशमुख, ठोक व्यायपारी के मुताबिक पिछले वर्ष कोरोना के कारण पटाखा फैक्ट्रियां बंद होने से फैक्ट्री मालिकों को उत्पादन के लिए काफी समस्याअों का सामना करना पड़ा। साथ ही इस समय पेट्रोल-डीजल दरवृद्धि व मंजूरी से लेकर अन्य चिजे मंहगी होने से पटाखों में 20 से 30 प्रतिशत तक दामों में उछाल आया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दुकान में ग्राहकों की कमी देखी जा रही है।

Created On :   2 Nov 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story