- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एडमिट कार्ड ना मिलने पर धरने पर...
एडमिट कार्ड ना मिलने पर धरने पर बैठे 10वीं के छात्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दसवीं की बोर्ड परीक्षा को अभी कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे नागपुर जिले के उमरेड की एक आश्रमशाला को अब तक हाल टिकट नहीं मिलने से विद्यार्थियोें का भविष्य अंधकार ने नजर आ रहा है। अपने भविष्य को लेकर परेशान इन छात्रों ने बोर्ड आफिस के सामने धरना शुरू किया है।
दिसंबर में ही भरे गए थे फार्म
जानकारी के अनुसार उमरेड के बोथली स्थित छविलदास चौधरी अनुदानित माध्यमिक आश्रमशाला के 27 विद्यार्थी, शिक्षकों और संचालक समेत सिविल लाइन्स स्थित राज्य शिक्षा मंडल (बोर्ड) कार्यालय के सामने मंगलवार सुबह से धरने पर बैठे हैं| 1 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए इन 27 विद्यार्थियों के हॉल टिकट बोर्ड ने अब तक जारी नहीं किए हैं| संस्था संचालक मुरलीधर धात्रक के अनुसार उनके स्कूल ने बीते दिसंबर माह में ही बैच के 40 विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरे थे| इसमें से 13 विद्यार्थियों के हाल टिकट आ गए हैं| ये सभी 27 विद्यार्थी हाल टिकट ना मिलने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं|
अंतर्कलह का खामियाजा भुगतने की नौबत
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार संस्था में अंदरूनी विवाद चल रहा है| जिसके चलते बार बार विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन सम्बधी फैसले बदले गए| विद्यार्थियों के आंदोलन से बोर्ड में भी हलचल तेज़ हो गयी है| बोर्ड विभागीय अध्यक्ष अनिल पारधी से संपर्क करने पर उन्होंने शाम तक मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है|
कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
उल्लेखनीय है कि सरकार जहां हर बच्चे को शिक्षा की धारा से जोड़ने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर प्रयास कर रही है वहीं कई जगह शिक्षा प्रबंधन की कार्यप्रणाली का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतने की बात सामने आ रही है। बोथली की इस आश्रमशाला में भी इसी तरह का मामला सामने आ रहा है। जिससे 27 विद्यार्थियों के भविष्य का प्रश्न उपस्थित हो रहा है। विद्यार्थियों ने शीघ्र ही अपने हाल टिकट जारी करने की मांग की है।
Created On :   27 Feb 2018 4:14 PM IST