रैपुरा में हुई झमाझम बारिश से दुकान, मकान में भरा पानी जिम्मेदार मौन

Due to the rumbling rain in Raipura, the water filled in the house, responsible silence
रैपुरा में हुई झमाझम बारिश से दुकान, मकान में भरा पानी जिम्मेदार मौन
पन्ना रैपुरा में हुई झमाझम बारिश से दुकान, मकान में भरा पानी जिम्मेदार मौन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा नगर में २२ जुलाई की शाम ०५ बजे तेज बारिश हुई जिसेन ग्राम पंचायत रैपुरा की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। ग्राम रैपुरा की प्रत्येक गलियों में व मुख्य मार्गों में भी पानी अधिक होने के कारण लोगों की दुकान एवं मकानों में पानी भर गया है जिसके कारण कई दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है। वही रैपुरा शहीद द्वार गेट के पास रिंकू अग्रवाल जिनकी सीमेंट की दुकान है उसमें पानी भरने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 17 में मनोज बाल्मीकि के घर में पानी भर जाने के कारण घर में रखा अनाज व अन्य उपयोगी सामान खराब हो चुका है। वही रानी अवंती बाई चौक भरवारा तिराहा में पानी अधिक होने के कारण पास बने दुकानो में पानी भर जाने के कारण कई दुकानदारों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। पंचायत विभाग व आला अधिकारियों को चाहिए की ग्राम में पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। 

Created On :   23 July 2022 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story