डम्पर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, बैतूल रोड स्थित DPS स्कूल के सामने हुई दुर्घटना

Dumper collide with auto, two people died on in this accident
डम्पर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, बैतूल रोड स्थित DPS स्कूल के सामने हुई दुर्घटना
डम्पर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, बैतूल रोड स्थित DPS स्कूल के सामने हुई दुर्घटना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बैतूल रोड स्थित डीपीएस स्कूल के सामने मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। 

उमरानाला पुलिस ने बताया कि सेमरढाना निवासी ऑटो चालक 50 वर्षीय महेश पिता लच्छी बंदेवार और नरसला निवासी 42 वर्षीय ओमजी पिता गोविंद चंद्रवंशी मंगलवार सुबह रोजाना की तरह दूध लेकर गांव से छिंदवाड़ा आ रहे थे। डीपीएस स्कूल के सामने छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ऑटो चालक महेश और ओमजी की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मोहखेड़ अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डम्पर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद सड़क से ऑटो लगभग पचास मीटर दूर स्कूल की दीवार तक फंसा रहा। दीवार से टक्कर के बाद दोनों वाहन रुके। टक्कर के बाद चालक ऑटो से उछलकर सड़क पर गिर गया। वहीं ऑटो सवार ओमजी गाड़ी में फंसा रहा। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

आधी रात बेलगाम बस पलटी, 27 घायलों में तीन गंभीर
रीवा से भोपाल के बीच कटनी, दमोह व सागर होकर चलने वाली एक निजी यात्री बस कटनी-रीठी मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही कोहराम मच गया। आधी रात हुए हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में ही घंटों बीत गए। दुर्घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया है। 

अन्य 24 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक अजय सिंह पिता जगमोहन सिंह निवासी त्रिलोकनगर इटावा देवास के विरुद्ध धारा 279, 337 आईपीसी एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा की निजी कंपनी की यात्री बस क्रमांक एमपी-15 पीएम 1827  सोमवार की शाम रीवा से सवारियां लेकर भोपाल के लिए रवाना हुई। बस रोजाना कटनी, दमोह व सागर होकर भोपाल के बीच चलती है। बताया जाता है कि रात करीब एक बजे बस कटनी-रीठी मार्ग पर ग्राम देवगांव के समीप तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण उसमें सवार चंद्रभान पिता गोपाल सेन, प्रभात मिश्रा पिता जयप्रकाश मिश्रा, जितेन्द्र मैहर पिता चतुरसिंह, रूचि सिंह पति अजय सिंह, अजय सिंह पिता जगमोहन सिंह, राकेश पटेल पिता रामसिहोर पटेल, आराधना नामदेव पति प्रदीप कुमार, प्रदीप नामदेव पिता लक्ष्मी कुमार नामदेव, विश्व दीपक त्रिपाठी पिता पंच राज, दीपेशमणि तिवारी, अभिषेक कुमार पिता गोपाल भगत, पुनीत पाण्डेय पिता राम नरेश, जन्मेजय त्रिपाठी पिता राकुमार त्रिपाठी,हितेन्द्र मोहन पिता डेयरनाथ मिश्रा, कमल पटेल पिता भैयालाल पटैल, मो. इस्लाम पिता सादिक अली, राजेश खत्री पिता एचआर खत्री, रामपाल द्विवेदी पिता आनंद कुमार, प्रेमचंद महोबिया पिता सुखलाल महोबिया, रीतू सिंह, अन्सुल पटेल पिता मुन्नालाल पटैल, हर्षवर्धन पिता नागेन्द्र, विवेक पटेल पिता किशन प्रसाद पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह पिता कमलनाथ सिंह शामिल है। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

जिंदगी व मौत से संघर्ष करती रही युवती
बताया जाता है कि दुर्घटना में सीधी निवासी कु.सपना पिता वंशपति पटेल (22) का हाथ बस में बुरी तरह फंस गया था। जिसके कारण उसे निकालने में परेशानी हो रही थी। सपना दर्द से कराहते हुए घंटों जिंदगी व मौत से संघर्ष करती रही। बाद में उसे भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सपना के अलावा गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र सिंह निवासी बैरागढ़ भोपाल (38) एवं राजेश खालिक निवासी कोलगवां सतना (51) की हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया है।

Created On :   4 Sept 2018 6:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story