गीतांजलि एक्सप्रेस में महंगा और घटिया खाना, IRCTC को शिकायत भेजी

गीतांजलि एक्सप्रेस में महंगा और घटिया खाना, IRCTC को शिकायत भेजी
गीतांजलि एक्सप्रेस में महंगा और घटिया खाना, IRCTC को शिकायत भेजी
गीतांजलि एक्सप्रेस में महंगा और घटिया खाना, IRCTC को शिकायत भेजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंडल में सीनियर डीसीएम का पद संभालते ही आशुतोष श्रीवास्तव ने खान-पान व्यवस्था की नब्ज टटोली। इस जांच में गीतांजलि एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के मैनेजर को धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। जांच में रेलवे के नियमाें के अनुसार खाने की निर्धारित मात्रा से काफी कम खाना पाए जाने पर श्रीवास्तव ने पेंट्रीकार मैनेजर को जमकर लताड़ा और आईआरसीटीसी को लिखित शिकायत भेज दी। 

सीनियर डीसीएम की कार्रवाई, आईआरसीटीसी से की शिकायत 
नियमानुसार रेलवे में मौजूद पेंट्रीकार से मिलने वाला खाना अच्छे दर्जे का हो, इसलिये कुछ नियम लागू किए गए हैं, लेकिन ज्यादा मुनाफे के चक्कर में कुछ पेंट्रीकार मैनेजर नियमों को तांक पर रखते हुए व्यवसाय करते हैं। यात्रियों की शिकायतों पर इन पर कोई खास कार्रवाई नहीं होती,  इसलिए मैनेजर बेखौफ रहते हैं। इस तरह के लापरवाह पेंट्रीकार मैनेजरों को सबक सिखाने व यात्रियों का खान-पान दर्जा सुधारने के लिए दपूम रेलवे नागपुर मंडल की ओर से लगातार कार्रवाई होती रही है। 

खाना सफाई के अभाव में बना 
हाल ही में सीनियर डीसीएम का पदभार संभालने वाले आशुतोष श्रीवास्तव ने इन नियमों को कड़ाई से अमल में लाने के लिए शनिवार को नागपुर-दुर्ग मार्ग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में ट्रेन संख्या 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलने वाला खाना सफाई के अभाव में बन रहा था, खाने का दर्जा भी घटिया था। यात्रियों को बिल भी नहीं दिया जा रहा था। साथ ही खाना निर्धारित मात्रा से कम व महंगा भी बेचा जा रहा था। 

Created On :   15 April 2018 12:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story