15 अक्टूबर तक अजनी और इतवारी से चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस

Duronto express running from ajni and itwari till october 15th
15 अक्टूबर तक अजनी और इतवारी से चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस
15 अक्टूबर तक अजनी और इतवारी से चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 1 से 15 अक्टूबर तक नागपुर आने वाली कुछ गाड़ियों को अजनी व इतवारी से ही चलाया जा रहा है। इसमें शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस का समावेश तो था ही, दुरंतो का नाम भी जुड़ गया है। अर्थात, दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन 3 से 13 अक्टूबर तक अजनी स्टेशन से ही होगा।

ये भी ट्रेनें प्रभावित

  • ट्रेन क्रमांक 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस 2 से 14 अक्टूबर तक नागपुर नहीं आकर इतवारी में ही खत्म होगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस  3 से 15 अक्टूबर तक नागपुर की जगह इतवारी से छूटेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12855 बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 से 15 अक्टूबर तक इतवारी में ही खत्म होगी।
  • ट्रेन क्रमांक 18240 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 15 अक्टूबर तक इतवारी से संचालित होगी।
  • ट्रेन क्रमांक 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस 1 से 12 अक्टूबर तक अजनी स्टेशन पर ही रोकी जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस 1 से 14 अक्टूबर तक अजनी से चलाई जाएगी।

Created On :   3 Oct 2017 5:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story