- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डस्टबिन कार्यालय में कचरा सड़क पर,...
डस्टबिन कार्यालय में कचरा सड़क पर, अजीब हालात बने शहर के

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर को गंंदगी मुक्त करने जोर-शोर से चलाए जा रहे स्वस्छता अभियान की धज्जियां प्रशासन द्वारा ही उड़ती नजर आ रही है। कचरा डालने के लिए लाए गए डस्टबिन कार्यालय में धूल खा रहे हैं जबकि कचरा सड़क पर फैल रहा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में यह नजारा देखा जा सकता है जहां अब भी खुले में कचरा फेंका जाता है। कई इलाकों में स्थान विशेष को कूड़ाघर में ही तब्दील कर दिया जाता है। अनेक सड़कों पर भी कचरा बिखरा नजर आता है। इस कचरे के नियोजन के लिए ही नागपुर महानगर पालिका द्वारा शहरभर में डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर डस्टबिन की बड़ी खेप मंगायी गई है।
यह डस्टबिन सभी जोन कार्यालयों तक पहुंच चुके हैं। बावजूद इसके इन डस्टबिन को निर्धारित स्थानों पर लगाया नहीं गया है। गांधीबाग जोन कार्यालय में रखे डस्टबिन नागपुर महानगर पालिका कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली की कहानी बयां कर रहे हैं। गांधीबाग व महल परिसर में ऐसे अनेक इलाके हैं जहां डस्टबिन की आवश्यकता है। इन इलाकों में जहां-तहां कचरा बिखरा नजर आता है। डस्टबिन लगे न होने के कारण कचरा यूं ही सड़क अथवा आसपास फेंककर लोग इससे छुटकारा पाने का प्रयास करते हैं। ऐसे इलाकों में डस्टबिन लगाने पर परिसर में बिखरे कचरे से फैलती गंदगी को रोका जा सकेगा।
बाजार क्षेत्र में भी नहीं डस्टबिन
गांधीबाग, महल जोन क्षेत्र में अनेक बाजार हैं या यूं कहें कि अधिकांश हिस्सा बाजार से घिरा हुआ है। इन बाजारों में दुकानें खुली जगहों पर भी लगायी जाती हैं। इन फुटपाथिया दुकानों में ग्राहकाें का भी जमावड़ा लगा रहता है। दुकानों से निकलने वाला कचरा तथा ग्राहकों द्वारा परिसर में फेंका गया कचरा आसपास के परिसर में सड़कों पर बिखरा नजर आता है। इस कचरे को एक जगह जमा करने के लिए बाजार क्षेत्रों में डस्टबिन लगवाना बेहद जरूरी है। बावजूद इसके इस जोन के अधिकांश बाजारों में डस्टबिन नहीं लगाए जा सके हैं।
मनपा कार्यालय परिसर में चारों तरफ कचरा
शहर की सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार नागपुर महानगर पालिका के कार्यालय परिसर में भी जहां-तहां कचरा व गंदगी नजर आती है। महल स्थित गांधीबाग जोन कार्यालय परिसर में शराब की बोतलें, कटे-फटे होर्डिंग्स के ढेर, जंग लगे बिजली के खंभे, रेती, गिट्टी के ढेर व अन्य कचरा बिखरा रहता है। इस परिसर में नियमित सफाई की व्यवस्था तो की गई है किंतु सफाई उस परिसर की होती है जहां से लोगों का आना-जाना होता है। शेष स्थानों पर बिखरा कचरा हटाया नहीं जाता।
Created On :   15 May 2018 2:40 PM IST