उपराजधानी में ई-वाहन 10 हजार के पार- बढ़ती जा रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या

E-vehicles cross 10 thousand in the capital - number of electric vehicles is increasing
उपराजधानी में ई-वाहन 10 हजार के पार- बढ़ती जा रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या
नागपुर उपराजधानी में ई-वाहन 10 हजार के पार- बढ़ती जा रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर व नागपुर ग्रामीण आरटीओ के अनुसार, 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या हो गई है। इसमें बसें तक शामिल हो गई है। वर्ष 2019 तक यह आंकड़ा 1 हजार से भी कम था। गत 3 साल में तेजी से मांग बढ़ गई है। शहर में व पूर्व में 7 हजार से ज्यादा तथा ग्रामीण में 3 हजार के करीब वाहनों के पंजीयन हुए हैं।  पहले रफ्तार को लेकर दिक्कतंे थी, लेकिन अब सारी चीजें बदल गई हैं। अब ई-वाहन तेज रफ्तार वाले हैं। बड़ी-बड़ी नई कंपनियां बाजार में आ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्र से भी ई-बसों का तक पंजीयन हुआ है। लोग तेजी से ई-वाहनों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।

भविष्य में होगा बोलबाला
वी. चौहान, डिप्टी आरटीओ, ग्रामीण आरटीओ के मुताबिक ई-वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लगातार इनके पंजीयन की संख्या बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में शहर ही नहीं, ग्रामीण में भी इन वाहनों का बोलबाला रहने वाला है। 

Created On :   14 April 2023 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story