लाइट्स ऑफ कर दिया ऊर्जा बचत का संदेश

Earth Hour Connect to Earth Day celebrated in nagpu, Lets Off Energy Savings Message
लाइट्स ऑफ कर दिया ऊर्जा बचत का संदेश
लाइट्स ऑफ कर दिया ऊर्जा बचत का संदेश

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ऊर्जा बचत का संदेश देने के लिए नागपुर महानगरपालिका और ग्रीन विजिल फाउंडेशन की पहल से अर्थ अवर-कनेक्ट टू अर्थ दिवस मनाया गया। मनपा के आह्वान पर नागपुरवासियों ने शनिवार को रात 8.30 से 9.30 बजे तक अनावश्यक लाइट्स बंद कर ऊर्जा बचत का संदेश दिया। अर्थ अवर के उपलक्ष्य में सीताबर्डी स्थित इंटरनिटी मॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व महापौर विधायक प्रा. अनिल सोले, महापौर नंदा जिचकार, धरमपेठ जोन सभापति रूपा राय, पूर्व महापौर प्रवीण दटके, स्थापत्य समिति सभापति संजय बंगाले, मनपा में उपनेता वर्षा ठाकरे, फाउंडेशन के संस्थापक कौस्तुभ चटर्जी आदि उपस्थित थे।  ग्रीन विजिल के स्वयंसेवक मधुसूदन चटर्जी, सुरभि जायस्वाल, मेहुल कोसुरकर, कल्याणी वैद्य, शीतल चौधरी, विष्णुदेव यादव, विकास यादव, अमोल भलमे, कार्तिकी कावले, अमित पालिया, यश केडिया, रोशनी बाघेर, निशित जयपुरिया आदि ने मॉल में व्यापारियों को अर्थ अवर की जानकारी दी।  ऊर्जा बचत, प्लास्टिक बहिष्कार, पानी बचत, अनाज की बर्बादी, कागज कम से कम उपयोग करने पर जनजागृति की।

निकली साइकिल रैली 
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से नागपुर में अर्थ अवर मनपा के सहयोग से मनाया गया। सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली वीएनआईटी गेट से गांधी सागर तालाब तक पहुंची। गांधी सागर तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शाम को वेरायटी चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्मक्रम में सीताबर्डी व्यापारी असोसिएशन के विजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विनीत अरोरा, संदीप बावने, हुसैन अजानी के साथ हॉकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

कालेज स्टूडेंट्स ने दिखाई रूचि
इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के एस.एस. मिश्रा, चितरंजन दवे, अजिंक्य भटकर, रामदेवबाबा कॉलेज, आंबेडकर कॉलेज, वीएनआईटी के विद्यार्थी मौजूद थे।  ऊर्जा बचत, प्लास्टिक बहिष्कार, पानी बचत, अनाज की बर्बादी रोकने व कागज का कम से कम उपयोग करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।
 

Created On :   25 March 2018 4:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story