निवेशकों का 3.57 करोड़ हड़पने वाले नहीं लगे हाथ, बीते 3 साल

Economic Offenses Wing Police is unable to find the absconding accused.
निवेशकों का 3.57 करोड़ हड़पने वाले नहीं लगे हाथ, बीते 3 साल
नागपुर निवेशकों का 3.57 करोड़ हड़पने वाले नहीं लगे हाथ, बीते 3 साल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कंपनी में निवेश के नाम पर करीब 3 करोड़ 57 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हुए आरोपी आकाश हरिदास सरोदे (रानी अपार्टमेंट, सीमेंट रोड, दयानंद ग्राउंड, वैशाली नगर, आंबेडकर मार्ग, नागपुर) और उसके दोस्त अविजीत गोपाल देब (पश्चिम बंगाल) निवासी को आर्थिक अपराध शाखा पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ करीब 3 वर्ष पहले सदर थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने निवेशकों व नागरिकों से अाह्वान किया है कि आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाहनगर उत्तराखंड निवासी पार्वती चमोली ने सदर थाने में आरोपी आकाश सरोदे और अविजीत देब के खिलाफ ठगी की शिकायत की है। पीड़ित महिला पार्वती ने पुलिस को बताया था कि आरोपी आकाश और अविजीत ने माय डायल डिजिटल एलईडी एंड मीडिया प्रा.लि. नामक कंपनी की स्थापना की। आरोपियों ने निवेशकों को बताया कि उनकी कंपनी को प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी एलईडी के तहत प्रत्येक शहर में  होर्डिंग द्वारा डिजिटल विज्ञापन का प्रसारण करने के िलए एलईडी लगाने का ठेका मिला है। इसके लिए कंपनी ने निवेशकों को निवेश करने पर पहले 10 महीने तक 20 प्रतिशत कमीशन देने का लालच दिया। पार्वती आरोपियों के झांसे में आकर खुद और अपने परिचित व रिश्तेदारों के साथ मिलकर उक्त कंपनी में करीब 3 करोड़ 57 लाख 48 हजार 700 रुपए का निवेश किया। आरोपियों ने निवेशकों को कोई लाभ नहीं दिया और कंपनी का कार्यालय बंद करके फरार हो गए। पार्वती ने सदर थाने में शिकायत की। मामला आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के पास जांच के लिए पहुंचा है। करीब 3 साल बाद भी आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

Created On :   24 Nov 2021 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story