नीरव मोदी की पेंटिंग, घडी और कार बेचने ईडी ने अदालत से मांगी अनुमति

ED demands permission to sell paintings, watches and car of Nirav Modi
नीरव मोदी की पेंटिंग, घडी और कार बेचने ईडी ने अदालत से मांगी अनुमति
नीरव मोदी की पेंटिंग, घडी और कार बेचने ईडी ने अदालत से मांगी अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के करोड़ो रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी की जब्त की गई पेंटिग, घड़ी व कार को बेचने की अनुमति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नए सिरे से मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। आवेदन में कहा गया है कि मोदी के घर से जब्त की गई पेंटिग की कीमत 57 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा जब्त की गई दूसरी चीजे नष्ट हो सकती है। यदि  जब्त की गई चीजों को लंबे समय तक रखा जाता है तो इसके रखरखाव के खर्च में भी काफी बढोतरी होगी। आवेदन में कहा गया है कि मोदी के घर व कार्यालय से आयकर विभाग ने कुल 173 पेंटिंग जब्त की थी। इसमे से 55 पेंटिंग की नीलामी हो चुकी है। कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर 5 सितंबर को सुनवाई रखी है। 

Created On :   29 Aug 2019 3:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story