- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुशांत राजपूत मौत मामले में रिया...
सुशांत राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से ईडी ने 10 घंटे तक की पूछताछ, राऊत का बिहार पुलिस पर निशाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ खत्म हो गई है। ईडी रिया समेत उनके भाई, पिता और सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के अलावा सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे तक पूछताछ की है।11 बजे ईडी के ऑफिस पहुंची रिया सवालों के जवाब देने के बाद रात 9 बजे बाहर निकलीं। रिया के साथ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक, सुशांत की बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की।
इससे पहले शुक्रवार को रिया से जांच एजेंसी ने साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। जबकि शोविक से शनिवार को 18 घंटे की मैराथन पूछताछ हुई थी। बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने सभी लोगों से अलग अलग पूछताछ की।
आमदनी से ज्यादा निवेश
ईडी की छानबीन में खुलासा हुआ है कि रिया ने आयकर रिटर्न्स में अपनी जितनी कमाई बताई है उससे कई गुना ज्यादा खर्च और निवेश किया है। साल 2017-18 में रिया की कमाई 18.85 लाख रुपए थी लेकिन उन्होंने 34 लाख के शेयर खरीदे थे। यही नहीं साल 2018-19 में रिया की कमाई में कमी आई और यह 18.35 लाख रही लेकिन दो सालों में शेयर में निवेश बढ़कर 76 लाख रुपए हो गए। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी बेची। हालांकि जांच एजेंसी को अब तक सुशांत के खाते से रिया के खाते में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने को लेकर ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
सुशांत-रिया में हुई लड़ाई
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच लड़ाई हई थी। बात मारपीट तक पहुंच गई थी जिसके बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। दोनों के बीच यह लड़ाई उनके परिवारों को लेकर हुई है। मुंबई पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। लड़ाई के बाद रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था इसलिए सुशांत की आत्महत्या तक दोनों के बीच संपर्क नहीं हुआ था।
राऊत का बिहार पुलिस पर निशाना
सुशांत आत्महत्या मामले में शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने बिहार पुलिस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मामले में एफ आई आर दर्ज की यह उसकी मजबूरी है क्योंकि सीबीआई केंद्र सरकार की एजेंसी है केंद्र की ऐसे मामले में अपनी मजबूरी होती है। लेकिन बिहार सरकार ने कैसे इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी जबकि उसका इस से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? इससे पहले राऊत ने सामना में सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे और लिखा था पिता की दूसरी शादी से सुशांत परेशान थे और अपने पिता के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि राऊत सुशांत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं। हर परिवार की कुछ कहानी होती है शिवसेना वालों की भी बहुत है। सुशांत की मौत संवेदनशील मामला है इस पर टुच्चापन नहीं दिखाना चाहिए।
रिया और परिवार को मिले सुरक्षा
मुंबई भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के लिए प्रोटेक्टिक प्रोटेक्शन की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुम्बई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को पत्र लिखा है। पांडे के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तार अंडरवर्ल्ड, बॉलीवुड और कई बड़े राजनेताओं से जुड़े हो सकते हैं। इसलिए रिया उनके परिवार के सदस्यों समेत जिन लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है उनकी जान को खतरा है। इसलिए इन सभी लोगों को सुरक्षा दी जानी चाहिए।
Created On :   10 Aug 2020 9:24 PM IST