सांसद भावना गवली को जारी किया गया तीसरा समन

ED issues third summons to MP Bhawna Gawli
सांसद भावना गवली को जारी किया गया तीसरा समन
ईडी सांसद भावना गवली को जारी किया गया तीसरा समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यवतमाल-वासिम से शिवसेना सांसद भावना गवली को पूछताछ के लिए तीसरा समन जारी किया है। ईडी ने समन में सांसद गवली  को 24 नवंबर 2021 को अपने कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। इससे पहले ईडी ने महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में हुई वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पूछताछ  के लिए सांसद गवली को दो समन जारी किए थे। लेकिन हाजिर होने के लिए और समय देने की मांग करते हुए वे अब तक एक बार भी ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुई है। इसलिए ईडी ने सांसद  गवली को तीसरा समन जारी किया है। 

ईडी के मुताबिक गवली ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर ट्रस्ट को फर्जी तरीके से कंपनी में परिवर्तित किया है। सांसद गवली ने ऐसा कथित रुप से ट्रस्ट की 69  करोड़  रुपए की संपत्ति को हड़पने के इरादे से किया  है। गौरतलब है  कि ईडी का सांसद गवली के खिलाफ मनीलांड्रिग का मामला रिसोड पुलिस स्टेशन में 12 मई 2020 को महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट में हुई वित्तीय गड़बड़ी  के आरोपों को लेकर दर्ज की गई  एफआईआर पर आधारित  है। सांसद गवली इस  प्रतिष्ठान की अध्यक्ष भी थी। प्रतिष्ठान में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी। 

Created On :   20 Nov 2021 4:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story