- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- ED notice to Industrialist Raj Kundra in Mirchi property case
दैनिक भास्कर हिंदी: मिर्ची संपत्ति मामले में उद्योगपति राज कुंद्रा को ईडी की नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा को समन भेजा है। ईडी ने कुंद्रा को 4 नवंबर को मामले के जांच अधिकारी के समाने पेश होने को कहा है। इस दौरान उनका बयान दर्ज किया जाएगा। छानबीन के दौरान खुलासा हुआ है कि मामले में गिरफ्तार किए गए रणजीत बिंद्रा से कुंद्रा के कारोबारी रिश्ते हैं जो संदेह के घेरे में है।
आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के सौदौं की छानबीन के दौरान बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी नाम की कंपनी के साथ लेनदेन का खुलासा हुआ था। राज कुंद्रा की इस कंपनी में शिल्पा शेट्टी भी निदेशक हैं। जबकि बिंद्रा आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड का निदेशक है। यही नहीं कुंद्रा की कंपनी में भी बिंद्रा निदेशक रह चुका है। ईडी को शक है कि बिंद्रा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रह चुके इकबाल मिर्ची के इशारे पर काम कर रहा था। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक कुंद्रा को पीएमएलए कानून के तहत नोटिस भेजा गया है और उनसे इन सौदों को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरकेडब्ल्यू ने बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी में 44 करोड़ 11 लाख रुपए का निवेश किया था। यही नहीं 31 करोड़ 54 लाख रुपए ब्याज मुक्त कर्ज के रुप में भी कंपनी को दिए गए थे। हालांकि मामले में नाम उछलने के बाद राज कुंद्रा ने ट्वीट कर मामले में सफाई देते हुए कहा है कि जब मैंने बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की थी तब उनके खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं चल रहा था। जब तक मामले में बिंद्रा को क्लीन चिट नहीं मिल जाती कंपनी प्रबंधन ने उसे निदेशक पद से हटा दिया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सेलेब्स ने ऐसे मनाया गणपति फेस्टिवल, नई दुल्हन के अवतार में दिखीं दीपिका पादुकोण
दैनिक भास्कर हिंदी: शिल्पा ने ठुकराया 10 करोड़ का विज्ञापन, जानिए क्यों?
दैनिक भास्कर हिंदी: शमिता को जीजा राज कुंद्रा संग काम करने में मजा आया
दैनिक भास्कर हिंदी: शिल्पा ने बताए सक्सेसफुल मैरिड लाइफ के सीक्रेट, जानें
दैनिक भास्कर हिंदी: Propose Day: इस रोमांटिक अंदाज में राज कुंद्रा ने किया था शिल्पा को प्रॅपोज