मुंबई एयरपोर्ट घोटाला मामले में ED ने जीवीके ग्रुप के दफ्तरों पर मारे छापे

ED raid on GVK group offices, airport scam of 705 crores
मुंबई एयरपोर्ट घोटाला मामले में ED ने जीवीके ग्रुप के दफ्तरों पर मारे छापे
मुंबई एयरपोर्ट घोटाला मामले में ED ने जीवीके ग्रुप के दफ्तरों पर मारे छापे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  जीवीके ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े लोगों के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। कंपनी के चेयरमैन जी वेंकट कृष्ण रेड्डी उनके बेटे जीवी संजय रेड्डी और कंपनी के प्रमोटरों के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की गई। रेडी के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे। जीवीके समूह पर आरोप है कि उसने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के नाम पर 705 करोड़ का घोटाला किया।

जून महीने में सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। एफआईआर में जीवीके रेड्डी उनके बेटे के साथ-साथ  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों और नौ कंपनियों के नाम हैं। आरोप है कि कई कंपनियों को हवाई अड्डे की आस पास की जमीन के विकास के नाम पर पैसे तो दे दिए गए लेकिन विकास का काम कभी हुआ ही नहीं। इससे पहले सीबीआई भी रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।  

 

Created On :   28 July 2020 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story