मुंबई कार्यालय पर ईडी का छापा, पटोले ने कहा - बदले की भावना से काम कर रही केंद्र सरकार

ED raids Mumbai office, Patole said - Central government working with vengeance
मुंबई कार्यालय पर ईडी का छापा, पटोले ने कहा - बदले की भावना से काम कर रही केंद्र सरकार
नेशनल हेराल्ड मुंबई कार्यालय पर ईडी का छापा, पटोले ने कहा - बदले की भावना से काम कर रही केंद्र सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेशनल हेराल्ड मामले में मुंबई समेत देशभर में हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से नाराज कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है और ईडी की कार्रवाई उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को परेशान करने के बाद भी भाजपा संतुष्ट नहीं हुई इस लिए देशभर में नेशनल हेराल्ड के दफ्तरों में छापेमारी की जा रही है। पटोले ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां अब बीजेपी की शाखा बन गई है। दिल्ली में बैठे बॉस के इशारे पर यह एजेंसियां सिर्फ नाचने का काम कर रहीं हैं। संस्थाओं की स्वतंत्रता छीनकर उन्हें विपक्षी दल के नेताओ को प्रताड़ित करने के मिशन पर लगा दिया गया है। नाना पटोले ने कहा कि इस मामले में जब एक भी पैसे का लेन देन नहीं हुआ है तो भ्रष्टाचार का मामला कहां से आया। सिर्फ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस लोगों के हित में अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

आजादी की लड़ाई में इस अखबार का योगदान 

 नाना पटोले ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर कार्रवाई की जा रही है, जबकि इस अखबार ने देश की स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, पुरुषोत्तम टंडन, आचार्य नरेंद्र देव, रफी अहमद किदवई जैसे महान नेताओं ने इस समाचार पत्र की स्थापना की थी। आजादी के बाद भी लोकतंत्र, संविधान और कांग्रेस के विचार को जारी रखने के लिए नुकसान के बावजूद नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशन को आगे भी जारी रखा गया लेकिन अब एक राजनीतिक साजिश के तहत गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। 
 

Created On :   2 Aug 2022 4:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story