नीरव मोदी की 229 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

ED seized assets worth 229 crores of Nirav Modi
नीरव मोदी की 229 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त
नीरव मोदी की 229 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फरार भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 329 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त कर ली गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत यह कार्रवाई की गई है। मोदी की जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के वर्ली इलाके की समुद्र महल नाम की इमारत में स्थित फ्लैट, अलीबाग में समुद्र किनारे स्थित बंगला, राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पवन चक्की, लंदन और संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एक एक फ्लैट, खरीदे गए शेयर और बैंकों खातों में जमा राशि शामिल है। संपत्तियों की कुल कीमत 329 करोड़ 66 लाख रुपए है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने 8 जून को जांच एजेंसी को नीरज की संपत्तियां जब्त करने की इजाजत दी थी।

पिछले साल 5 दिसंबर को अदालत ने नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। जांच एजेंसी अब तक प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत नीरव मोदी की 2348 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। पंजाब नेशनल बैंक को 14 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी पिछले साल मार्च महीने में गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल लंदन की जेल में बंद है।  

 

Created On :   8 July 2020 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story