- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी...
शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी की 3.75 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भावना गवली के करीबी और मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार सईद खान की मुंबई में स्थित 3.75 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। जांच एजेंसी का दावा है कि यवतमाल-वाशिम सीट से शिवसेना सांसद भावना गवली के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट के पैसों का गबन करके ही दक्षिण मुंबई के नरिमन पाइंट में स्थित एक ऑफिस खरीदा गया था। जिसे गुरूवार को ईडी ने जब्त किया है। वहीं मामले में शिकायतकर्ता हरीश सारडा का दावा है कि जब्त की गई संपत्ति की आधिकारिक कीमत भले ही पौने चार करोड़ बताई जा रही है लेकिन इसकी वास्तविक कीमत 20 करोड़ रुपए हैं। इसी मामले में जांच एजेंसी गवली को तीन बार समन भेज चुकी है लेकिन वे बीमारी और ससद सत्र का हवाला देते हुए अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं हैं। ईडी का दावा है कि गवली ने खान के साथ मिलकर साजिश के तहत उत्कर्ष महिला प्रतिष्ठान को कंपनी में बदला और बाद में उसकी 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। मामले में कुल 69 करोड़ की संपत्तियां फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप है। वहीं ईडी ने गुरूवार को महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट मामले में सईद खान के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
Created On :   25 Nov 2021 10:17 PM IST