- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- ED will interrogate to NCP leader Praful Patel in Iqbal Mirchi's property Case
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से ईडी करेगी पूछताछ, इकबाल मिर्ची की संपत्ति से जुड़ा मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इकबाल मिर्ची की संपत्ति से जुड़े मामले में वरिष्ठ राकांपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ करेगी। ईडी ने पटेल को समन भेजा है। छानबीन के दौरान ईडी के हाथ 2007 का वह समझौता लगा है जिसमें प्रफुल्ल पटेल के मिलेनियम डेवलपर के सहमालिक के तौर पर बिक्री से जुड़े कागजात पर हस्ताक्षर हैं। दाऊद के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की साल 2013 में मौत हो चुकी है। ईडी की जांच में मिर्ची और उसके परिवार की मुंबई में स्थित कई संपत्तियों का पता चला है। इनमें वरली इलाके में स्थित एक संपत्ति मिर्ची और उसके परिवार ने मिलेनियम डेवलपर्स प्रायवेट लिमिटेड और सनब्लिंक रियल्टर्स प्रायवेट लिमिटेड को बेंची थी। इसी जमीन पर साल 2006-07 में 15 मंजिला सीजे हाउस नामक इमारत बनाई गई। आरोप है कि मिर्ची और पटेल की कंपनी ने मिलकर यह इमारत बनाई। जमीन के बदले मिर्ची के परिवार को साल 2007 में सीजे हाऊस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर 14 हजार स्क्वायर फुट की जगह दे दी गई जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है। प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी मिलेनियम डेवलपर्स प्रायवेट लिमिडेट में हिस्सेदार थी। सीजे हाऊस में पटेल का भी दो फ्लैट है।
इकबाल मिर्ची परिवार के पास यूके में 25 प्रापर्टी
छानबीन में सामने आया है कि मिर्ची के परिवार के पास यूनाइटेड किंगडम में 25 संपत्तियां हैं जो आपराधिक गतिविधियों से हासिल पैसों की मदद से खरीदीं गईं हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक हाजरा मेनन नाम के एक शख्स की कंट्री प्रापर्टी लिमिटेड और जर्सी के मैनेजमेंट लिमिटेड नाम की कंपनियों के जरिए लंदन में खरीदी गई 16 संपत्तियों के बारे में पता चला है। इसके अलावा भी कई फर्जी नामों और कंपनियों के जरिए मिर्ची परिवार ने यूके में संपत्तियां खरीदी हैं। यही नहीं संयुक्त अरब अमीरात में भी मिर्ची परिवार की 180 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा हुआ है। साल 2010 में यूएई में मिड वेस्ट होटल अपार्टमेंट खरीदा गया जिसका भुगतान भारत में बेची गई राबिया मेंशन, मरियम लॉज और सी व्यू नाम की संपत्तियां बेचकर हासिल किए गए पैसों से किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रफुल्ल पटेल विमानन मामले में सीबीआई के सक्षम पेश
दैनिक भास्कर हिंदी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने प्रफुल्ल पटेल से की आठ घंटे पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का गौरव, फीफा कार्यकारी परिषद में चुने गए पहले भारतीय
दैनिक भास्कर हिंदी: संसद से बाहर भी बनते हैं कानून,जनांदोलन जरुरी, नागपुर पहुंची संविधान सम्मान यात्रा