ब्रिटेन-दुबई में नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करेगी ईडी 

ED will seize Nirav Modis property in UK-Dubai
ब्रिटेन-दुबई में नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करेगी ईडी 
ब्रिटेन-दुबई में नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करेगी ईडी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पंजाब नेशन बैंक (पीएनबी ) घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी की उन सम्पतियों को जब्त करने की इजाजत प्रदान कर दी है, जो पीएनबी के पास गिरवी नहीं हैं। ईडी के आवेदन पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने यह अनुमति प्रदान की है। अदालत से मिली इस अनुमति के बाद ईडी अब मोदी की भारत, यूके व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थित संपत्ति को जब्त कर सकेगी। नीरव मोदी को पिछले साल भगौड़ा आर्थिक आपराधिक घोषित किया गया था। गौरतलब है कि यह पहला मौका है, जब ईडी भगौड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) कानून के तहत किसी आरोपी की संपत्ति जब्त करेगी। ईडी की ओर से अधिवक्ता हितेन वेणेगांवकर ने पक्ष रखा। 
 

Created On :   8 Jun 2020 4:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story