- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल के भाषण के साथ हुई छेड़छाड़!...
राहुल के भाषण के साथ हुई छेड़छाड़! सायबर पुलिस से शिकायत, सीएम ने ट्विट किया वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किए जाने से नाराज कांग्रेस पार्टी ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है। वीडियो में राहुल गांधी यह कहते नजर आ रहे हैं कि 70 सालों में कुछ भी नहीं हुआ, देख लिया। लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि 40 सेकेंड के इस वीडियो को काटछांट कर तैयार किया गया है।
पार्टी के मुताबिक मूल भाषण में राहुल गांधी ने पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने क्या क्या किया इसका ब्योरा दिया था और मोदी सरकार की नाकामियां गिनाईं थीं। लेकिन इस वीडियो के कुछ खास हिस्सों को काट छांटकर ऐसा बनाया गया है जिससे महसूस हो कि राहुल कह रहे हैं कि 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं किया। मामले की पुलिस से शिकायत करते हुए कांग्रेस पार्टी ने फर्जी वीडियो तैयार कर शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   14 Oct 2019 10:57 PM IST