एडिटर्स गिल्ड ने जंजवार पोर्टल के पत्रकार किशोर राम की तत्काल रिहाई की मांग की

Editors Guild demands immediate release of Janjwar Portal journalist Kishore Ram
एडिटर्स गिल्ड ने जंजवार पोर्टल के पत्रकार किशोर राम की तत्काल रिहाई की मांग की
मांग एडिटर्स गिल्ड ने जंजवार पोर्टल के पत्रकार किशोर राम की तत्काल रिहाई की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से समाचार पोर्टल जंजवार के पत्रकार किशोर राम की सामाजिक सौहार्द बिगाडने के आरोप में गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। साथ ही राज्य प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह किया है कि सामाजिक और जाति आधारित मुद्दों पर रिपोर्ट करने के पत्रकारों के अधिकार के खिलाफ दंडात्मक कानूनों का इस्तेमाल न करें। गिल्ड ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि राम को जातियों के बीच दुश्मनी को बढावा देने के आरोप में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह बेहद चिंताजनक है, क्योंकि राम कुछ समय से हाशिए के वर्गों और निचली जातियों से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। यह अत्यंत चिंतनीय बात है कि जाति आधारित अपराधों की रिपोर्टिंग मात्र को गिरफ्तारी के आधार के रूप में उद्धृत किया जा रहा है। किशोर राम के खिलाफ दो अलग-अलग घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एक 13 फरवरी को एससी समुदाय के एक युवक की मौत से संबंधित है और दूसरी 18 फरवरी को इसी समुदाय की दो कम उम्र की महिलाओं के बलात्कार पर रिपोर्टिंग के संबंध में। दोनों ही मामलों में राम ने परिवार के सदस्यों सहित पीड़ितों को जानने वालों का साक्षात्कार लिया और वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। पुलिस ने अपनी शिकायत में राम पर लोगों की जाति पूछने और उच्च जाति के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या के बारे में बोलने का आरोप लगाया 

Created On :   4 March 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story