- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शिक्षा लोन चुकाने की मोहलत दो साल...
शिक्षा लोन चुकाने की मोहलत दो साल की जाए - सांसद बापट
By - Bhaskar Hindi |9 Dec 2019 2:22 PM IST
शिक्षा लोन चुकाने की मोहलत दो साल की जाए - सांसद बापट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे से भाजपा सांसद गिरीश बापट ने सोमवार को लोकसभा में नौकरी नही मिलने पर विद्यार्थियों को शिक्षा लोन चुकाने के लिए दो साल की मोहलत दिए जाने की मांग की। प्रश्नकाल के दौरान उन्होने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी होने के बाद बैंक से लिए गए शिक्षा लोन को चुकाने के लिए अभी एक साल की मोहलत दी है, लेकिन यह देखा गया है कि शिक्षा पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को नौकरी मिलने में कठिनाई आ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार से अनुरोध है कि यदि विद्यार्थी को जॉब न मिले तो उसके लिए एक साल की जगह दो साल की मोहलत दी जाए। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
Created On :   9 Dec 2019 7:48 PM IST
Next Story