मनपा आयुक्त ने जीएडी का पदभार प्रकाश वराड़े को सौंपा

Effect of news of DB Star - Municipal commissioner handed over the charge of GAD to Prakash Varade
मनपा आयुक्त ने जीएडी का पदभार प्रकाश वराड़े को सौंपा
डीबी स्टार की खबर का असर मनपा आयुक्त ने जीएडी का पदभार प्रकाश वराड़े को सौंपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने सामान्य प्रशासन विभाग की बागडोर धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराड़े को सौंप दी है। शुक्रवार की देर शाम आस्थापना विभाग ने प्रकाश वराड़े को पदभार सौंपने का आदेश जारी किया है। आदेश के बाद प्रकाश वराड़े ने 4 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करेंगे। डीबी स्टार की खबर के बाद प्रशासन में भी हलचल मच गई है। 24 सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त महेश धामेचा के पैर में चोट लगी, ऐसे में धामेचा ने घर से काम करने (वर्क फ्राॅम होम) की अनुमति मांगी थी। इस संबंध में आयुक्त की अनुमति के लिए 27 सितंबर को आवेदन भी भेजा था, लेकिन डीबी स्टार में खबर के छपने पर प्रशासन में खलबली मच गई थी। वहीं दूसरी ओर वर्क फ्राॅम होम का प्रावधान नहीं होने के चलते आयुक्त ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आयुक्त के आदेश पर आस्थापना विभाग ने अधिसूचना जारी कर पदभार प्रकाश वराड़े को सौंपने का आदेश निकाला है। 

आराम करने की दी सलाह

आयुक्त ने महेश धामेचा को मेडिकल अवकाश लेकर आराम करने की सलाह भी दी है। दुर्घटना के बाद से ही महेश धामेचा अपने घर से कार्यालयीन कामों और फाइलों का निपटारा कर रहे थे। बगैर अनुमति के वर्क फ्राॅम होम करने से प्रशासन के अन्य अधिकारियों में खासी नाराजगी हो गई थी। अधिकारियों का मानना है कि 3 साल में स्थानांतरण के नियम के बावजूद भी महेश धामेचा के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। इतना ही नहीं, आपदा काल की स्थितियों के वर्क फ्राॅम होम प्रावधान को बगैर अनुमति के सामान्य परिस्थितियों में दुरुपयोग किया जा रहा है। इस परंपरा से प्रशासन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में खासा रोष हो गया है। ऐसे में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने वर्क फ्राॅम होम के आवेदन को अमान्य कर प्रकाश वराड़े को पदभार देने का निर्णय लिया है। 

प्रकाश वराड़े, प्रभारी सहायक आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग मनपा के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के पदभार को संभालने का आदेश मिला है। 4 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करूंगा। इसके बाद प्राथमिकता को तय किया जाएगा, कई प्रलंबित मामलों में सीधे वित्त विभाग से चर्चा कर निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा

2 अक्टूबर से मेडिकल अवकाश मंजूर 

आस्थापना विभाग ने 1 अक्टूबर की देर शाम आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 2 अक्टूबर से दोबारा पदभार संभालने तक महेश धामेचा का मेडिकल अवकाश मंजूर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त का अस्थायी पदभार धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराड़े को सौंपने का भी निर्देश दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अधीक्षक पांडुरंग शिंदे ने आदेश को स्वीकार कर लिया है। 4 अक्टूबर को प्रकाश वराड़े पदभार को ग्रहण करेंगे।  

Created On :   3 Oct 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story