- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राहुल का पुतला फूंका, बजरंग दल और...
राहुल का पुतला फूंका, बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने लगाए सावरकर के नारे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने "मैं हूं सावरकर" के नारे लगाए। बड़कस चौंक पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राहुल गांधी के वीर सावरकर पर बयान देने के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई। इसे लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। राहुल गांधी के पुतले को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन करीब 10 मिनट तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी का माहौल दिखा। मौका मिलते ही कार्यकर्ताओं को राहुल का पुतला फूंका, हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल होने से बाल-बाल बचे।
विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल की और से राहुल पर निशाना साधा गया। उन्होंने कहा कि वीर सवारकर का अपमान सहन नहीं करेंगे। इस मौके पर प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे, शहर मंत्री प्रशांत तितरे, मंगेश बड़े, अमित बेमबी, मनीष मौर्य सहित आदित्य सिंह एवं साथी मौजूद थे।
इससे पहले वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सरकार से राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की बात कही। राहुल गांधी के बयान पर रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा था कि 'किसी को भी उनके (वीर सावरकर) बारे में अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करनी चाहिए।'
Created On :   16 Dec 2019 5:53 PM IST