धर्म और संस्कृति को बांटने का प्रयास हो रहा- कमलनाथ

Efforts are being made to divide religion and culture - Kamal Nath
धर्म और संस्कृति को बांटने का प्रयास हो रहा- कमलनाथ
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया धर्म और संस्कृति को बांटने का प्रयास हो रहा- कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जोर-जोर से बोलकर झूठ को भी सच साबित कर देती है। कार्यकर्ताओं से कहा मुझे आप सभी पर पूरा भरोसा है, आप लोगों के काम और विश्वास से ही मुझे बल मिलता है। आप कांग्रेस की संस्कृति से प्रभावित है, इसलिए आप आज यहां अपना घर छोडकऱ आए हैं। यही कांग्रेस की संस्कृति है, इसी संस्कृति पर हमला हो रहा है। धर्म और संस्कृति को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। छिंदवाड़ा की पहचान हाइवे और विकास से नहीं है, यहां के लोगों की सोच और विश्वास से है। ऐसी सोच और कहीं नहीं है। अब दौर बदल चुका है और इस परिवर्तन को भी समझना होगा। एक-एक मतदाता तक कैसे पहुंचेंगे इस पर विचार करना होगा।
नागपुर रोड स्थित एक लॉन में आयोजित सम्मेलन में श्री नाथ ने कहा कि आधुनिक परिदृश्य को समझते और आज की परिस्थितियों को देखते हुए अब कार्यकर्ताओं को भी तकनीक से जुडऩा होगा। तकनीक के माध्यम से ही आप अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं साथ ही लोगों से जुड़ सकते हैं। मैं जानता हूं मेरे जिले का प्रत्येक नागरिक सच्चा, सीधा, सरल और ईमानदार है। छल कपट की राजनीति से इन्हें कोई लेना देना नहीं और इस सरलता का पूरा लाभ विपक्ष उठाता आ रहा है। अब हमें इससे सावधान होना पड़ेगा। सम्मेलन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पीसीसी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, किरण चौधरी, गुरुचरण खरे, नरेश साहू, अमित सक्सेना, आनंद बक्षी, मनीष पांडेय, पंकज शुक्ला, सुरेश कपाले सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
भाजपा छिंदवाड़ा का विकास रोक रही: नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ ने सम्मेलन को संबोधित कर कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के दौरान छिंदवाड़ा के लिए 12 हजार करोड़ की योजना स्वीकृत हुई थी। सभी योजनाएं ठप हंै। किस तरह भाजपा छिंदवाड़ा के विकास को रोक रही है। ऑनलाइन कोचिंग का महत्व आप सभी लोगों को समझना होगा। ऑनलाइन कोचिंग का लाभ लाखों बच्चों को मिलेगा। आप सभी को ज्यादा से ज्यादा यह प्रयास करना है कि ऑनलाइन कोचिंग से अधिक बच्चे जुड़ें। उन्होंने अंत में सदस्यता अभियान को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।

Created On :   18 Dec 2021 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story