एटीएम में सेंधमारी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, पांच नाबालिग

Eight accused of burglarizing ATM arrested, five minors
एटीएम में सेंधमारी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, पांच नाबालिग
एटीएम में सेंधमारी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, पांच नाबालिग


डिजिटल डेस्क दमुआ/छिंदवाड़ा। दमुआ थाना क्षेत्र के तानसी स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में सेंधमारी करने वाले आठ बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है।  जिसमें से पांच नाबालिग है। पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया है। हालांकि बदमाश एटीएम का कैश चैंबर नहीं निकाल पाए थे।
टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि 12 अप्रैल की रात लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर सेंट्रल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर बदमाशों ने नकदी उड़ाने का असफल प्रयास किया था। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कोयलवाड़ी चंदनिया के महेश पिता सुंदरलाल कायदा (28), मुन्नीलाल पिता इंदर राजभोपा (28) और शनिराम पिता सुकरलाल बैठे (22) को पकड़ा था। पूछताछ में बदमाशों ने पांच नाबालिगों के साथ मिलकर एटीएम में चोरी करने की बात कबूल ली है। पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पांच नाबालिग शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 457, 380, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसडीओपी एसके सिंह, टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत, एसआई सुंदरलाल पवार, आरक्षक युवराज रघुवंशी, लखन सिंह धुर्वे, सोनू साहू, सागर, संदीप, लक्ष्मण उईके, महेन्द्र, अजीत, ज्योति साहू, नीलू बघेल, सैनिक सालकराम शामिल है।

Created On :   15 April 2020 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story