आठ शातिर बदमाश पकड़ाए, कटनी से लेकर छग तक मचा रखा था आतंक, डकैती की तैयारी में थे

Eight vicious crooks were caught, there was terror from Katni to Chhag, were preparing for robbery
आठ शातिर बदमाश पकड़ाए, कटनी से लेकर छग तक मचा रखा था आतंक, डकैती की तैयारी में थे
 हथियार बरामद, एक दर्जन से अधिक अपराध हैं दर्ज आठ शातिर बदमाश पकड़ाए, कटनी से लेकर छग तक मचा रखा था आतंक, डकैती की तैयारी में थे

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला सहित संभाग व आसपास के जिलों में अपराधिक गतिविधियों का पर्याय बने शातिर बदमाशों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों अपराध दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। बदमाशों से अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी जिले में फिर लूट और डकैती के इरादे से सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतखई में एकत्रित होकर प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से एक कार (सीजी 04 एच 9572), एक मोटर सायकल, 12 बोर का देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन तलवार, एक कटारीनूमा चाकू,  बेसबॉल स्लेगर एवं एक लोहे की रॉड सहित मोबाइल फोन बरामद किया गया।
कार लूट, गांजा तस्करी, एटीएम लूट सहित कई अपराधों में रहे संलिप्त
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। विश्वनाथ राठौर गांजे का तस्कर है, जिसके विरूद्ध थाना जैतहरी में एनडीपीएस एक्ट के 2 तथा थाना चचाई जिला अनूपपुर में दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध है। रामप्रसाद पर थाना बेलगहना छत्तीसगढ में गांजे का प्रकरण पंजीबद्ध है। संजय कोरी के विरूद्ध थाना सिंहपुर में वर्ष 2019 में कार लूट का प्रकरण है। संजय कोरी थाना जयसिंहनगर क्षेत्र में वर्ष 2018 में हुई एटीएम लूट में भी शामिल रहा है। बुढ़ार में कार चोरी एवं थाना राजेन्द्रग्राम की एटीएम लूट में भी संजय कोरी की प्रमुख भूमिका रही है। मनोज बैगा पर थाना पाली में 25 आम्र्स एक्ट के साथ थाना जयसिंहनगर, बुढ़ार एवं राजेन्द्रग्राम में अपराध दर्ज हैं। वीरेन्द्र सराफ  थाना जयसिंहनगर, सिंहपुर, बुढ़ार, कटनी एवं राजेन्द्रग्राम के अपराधों में संलिप्त रहा है। जबकि प्रदीप पाल थाना जयसिंहनगर, राजेन्द्रग्राम एवं सिंहपुर की वारदातों में संलिप्त रहा है। 
पहले भी कर चुके लूट
थाना सिंहपुर के अपराध धारा 392 भादवि के प्रकरण में भी ये आरोपी हैं। लूट की घटना में लूटी गई सम्पत्ति को आरोपियों से बरामद किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिंहपुर भानूप्रताप सिंह, उनि उपेन्द्र त्रिपाठी, सउनि अरविन्द दुबे, प्र.आर. शेषमणि मार्को, रामरतन सिंह, रामशिरोमणि, मनोज शुक्ला, ईश्वर सिंह, दशरथ सिंह, बांके सिंह, ज्ञान सिंह, आरक्षक सौरभ मिश्रा, कुन्दन सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। 
अधिकांश बदमाश संभाग के ही निवासी
पुलिस ने रामप्रसाद उर्फ  मोहन यादव 27 वर्ष पिता दसुआ निवासी अमगंवा जिला अनूपपुर, विश्वनाथ राठौर 27 वर्ष पिता शिवकुमार ग्राम देवगंवा जिला उमरिया, मनोज बैगा 25 वर्ष पिता मंहगू ग्राम देवगंवा जिला उमरिया, वीरेन्द्र सराफ  23 वर्ष पिता धर्मेन्द्र घरौला मोहल्ला शहडोल, प्रदीप पाल 22 वर्ष पिता सोमनाथ ग्राम चंदनिया जिला उमरिया, संजय कोरी 23 वर्ष पिता लच्छू प्रसाद ग्राम गनियारी थाना कूठला जिला कटनी, विनोद राठौर 27 वर्ष पिता शिवप्रसाद निवासी ग्राम हर्री बर्री जिला अनूपपुर एवं प्रदीप पटेल 28 वर्ष पिता अमरीश पटेल निवासी ग्राम बनगंवा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया है।
 

Created On :   30 Aug 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story