बुजुर्ग को खाना खाने के बहाने घर बुलाया और मार दी रॉड - इलाज के दौरान मौत

Elder called home on the pretext of eating food and killed Rod - death during treatment
बुजुर्ग को खाना खाने के बहाने घर बुलाया और मार दी रॉड - इलाज के दौरान मौत
बुजुर्ग को खाना खाने के बहाने घर बुलाया और मार दी रॉड - इलाज के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में एक बुजुर्ग को पड़ोसी युवक ने अपने घर खाना-खाने बुलाया और उस पर हमला कर दिया। सिर पर रॉड लगने से गंभीर घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। घटना बीती 8 मार्च की है। हालांकि घटना के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई है।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि धनौरा निवासी 85 वर्षीय लक्ष्मण पिता गन्नू अहाके को बीती 8 मार्च की सुबह पड़ोसी यशवंतराव अहाके ने खाना खाने की बात कहकर घर बुलाया था। घर के भीतर ले जाकर आरोपी यशवंतराव ने रॉड से लक्ष्मण अहाके पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से उसे पांढुर्ना अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। आठ दिनों तक चले इलाज के बाद सोमवार को लक्ष्मण की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी यशंवत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। लक्ष्मण की मौत के बाद प्रकरण में धारा 302 जोड़ी गई है।
आरोपी का रिश्तेदार है मृतक-
आरोपी यशवंतराव अहाके और मृतक लक्ष्मण आपस में रिश्तेदार भी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पूर्व से मृतक और आरोपी में किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं था। घटना दिनांक को अचानक किन बातों को लेकर आरोपी ने बुजुर्ग पर हमला किया था इसकी जांच की जा रही है।
 

Created On :   17 March 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story