मामूली विवाद पर बड़ी बहन की गला घोंटकर निर्मम हत्या, आरोपी भाई फरार

Elder sister strangled to death on a minor dispute, accused brother absconding
मामूली विवाद पर बड़ी बहन की गला घोंटकर निर्मम हत्या, आरोपी भाई फरार
मामूली विवाद पर बड़ी बहन की गला घोंटकर निर्मम हत्या, आरोपी भाई फरार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामघाट में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात छोटे भाई ने बड़ी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि जामघाट निवासी 22 वर्षीय दीपिका पिता बीरबल बोबड़े का मंगलवार रात छोटे भाई 20 वर्षीय दीपक बोबड़े के बीच आपसी बातों में विवाद हो गया था। विवाद के बाद दीपक ने बहन दीपिका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त बीरबल और उसकी पत्नी खेत में बने मकान में थे। वहीं बड़ा भाई बदनूर अपने ससुराल एक समारोह में शामिल होने गया था। दोनों भाई-बहन घर पर अकेले थे। हत्या के बाद आरोपी दीपक फरार है। जिसकी तलाश में टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   10 Feb 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story